रेवासा पीठाधीश्वर का निधन: बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ बोले संत समाज के लिए अपूरणीय क्षति
सीकर जिले के रेवासा धाम के पीठाधीश्वर और वैदिक शिक्षा के लिए विख्यात स्वामी राघवाचार्य महाराज के असामयिक निधन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने गहरा शोक
जयपुर, 30 अगस्त 2024 | सीकर जिले के रेवासा धाम के पीठाधीश्वर और वैदिक शिक्षा के लिए विख्यात स्वामी राघवाचार्य महाराज के असामयिक निधन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राठौड़ ने रेवासा धाम पहुंचकर स्वामी राघवाचार्य महाराज के निधन को संपूर्ण सनातन और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया।
मदन राठौड़ ने कहा, "स्वामी राघवाचार्य महाराज ने समाज का आध्यात्मिक मार्गदर्शन किया और उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे। युवा पीढ़ी को उनके जीवन से नैतिकता और आध्यात्म की प्रेरणा लेनी चाहिए। हिन्दुत्व और गोमाता की सेवा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को समृद्ध बनाने में स्वामी जी का योगदान अतुलनीय रहा है। ऐसी पुण्य आत्मा को मेरा शत-शत नमन।"
उन्होंने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि इस दुःख की घड़ी में संत समाज, उनके शिष्यों और अनुयायियों को शक्ति प्रदान करें और स्वामी जी की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत, जयपुर देहात अध्यक्ष राजेश गुर्जर, सीकर जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल, धोद विधायक गोरधन वर्मा सहित जिला भाजपा पदाधिकारियों ने भी स्वामी राघवाचार्य महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।