Cricket: RCA में फिर सियासी घमासान: पाली अंडर-14 टीम चयन पर आरोप-प्रत्यारोप

RCA में फिर सियासी घमासान: पाली अंडर-14 टीम चयन पर आरोप-प्रत्यारोप
पाली अंडर-14 टीम चयन पर विवाद
Ad

Highlights

  • पाली में अंडर-14 टीम चयन को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में नया विवाद।
  • जिला संघ सचिव धर्मवीर सिंह शेखावत ने एडहॉक कन्वीनर दीनदयाल कुमावत पर गड़बड़ी के आरोप लगाए।
  • कुमावत ने आरोपों को निराधार बताया, कहा पाली संघ की मान्यता पर कानूनी लड़ाई चल रही है।
  • शेखावत का सवाल: एक ही जिले से दो टीमें कैसे बनाई जा सकती हैं?

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में सियासी विवाद बढ़ा। पाली (Pali) में अंडर-14 टीम चयन पर घमासान। जिला सचिव धर्मवीर शेखावत (Shekhawat) ने एडहॉक कन्वीनर दीनदयाल कुमावत (Kumawat) पर गड़बड़ी का आरोप लगाया, जिसे कुमावत ने निराधार बताया।

क्या है पूरा मामला?

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा प्रदेश में अंडर-14 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर ट्रायल की शुरुआत कर दी गई है।

पाली जिला क्रिकेट संघ की ओर से भी बीते दिनों ट्रायल का आयोजन कर टीम का सिलेक्शन किया गया था।

अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पाली में अंडर-14 टूर्नामेंट टीम सिलेक्शन के लिए सुनील भंडारी को जिला संयोजन बना दिया गया है। इसके बाद पाली के खिलाड़ियों में असमंजस की स्थिति बन गई है।

जिला सचिव शेखावत के गंभीर आरोप

पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह शेखावत ने एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीनदयाल कुमावत पर तानाशाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बेवजह पाली में विवाद पैदा कर खिलाड़ियों को हतोत्साहित करने की साजिश की जा रही है।

शेखावत ने सवाल उठाया कि जब वे पाली क्रिकेट जिला संघ के सचिव हैं, तो फिर किसी और को पाली में टीम बनाने की जिम्मेदारी क्यों दी जा रही है। उन्होंने पूछा कि क्या एक जिले से दो टीम बनाना सही है?

उन्होंने इसे कन्वीनर द्वारा रची गई साजिश बताया, जिससे क्रिकेट और खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है।

शेखावत ने कुमावत के इस दावे को पूरी तरह गलत बताया कि इससे पहले भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ही पाली में टीमों का सिलेक्शन हुआ है। उनके अनुसार, अब तक उनकी सहमति से ही पाली में स्टेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट की टीमें बनाई जा रही थीं।

उन्होंने यह भी कहा कि टीम बनाने की जिम्मेदारी ऐसे व्यक्ति को दी गई है, जो किसी भी क्रिकेट क्लब का सदस्य तक नहीं है। इसकी वजह से अब पाली के होनहार खिलाड़ियों को परेशान होना पड़ रहा है, जबकि टूर्नामेंट दो दिन बाद शुरू होने जा रहा है।

कन्वीनर कुमावत का आरोपों पर खंडन

एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने धर्मवीर सिंह शेखावत के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि पाली जिला क्रिकेट संघ को पूर्व एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने सस्पेंड कर दिया था।

तब से अब तक पाली जिले की टीम राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा ही बनाई जा रही है।

कुमावत ने यह भी बताया कि पाली जिला संघ खुद की मान्यता को लेकर कोर्ट में भी कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने शेखावत पर निराधार आरोप लगाकर बेवजह विवाद पैदा करने और खिलाड़ियों को गुमराह करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

कुमावत ने स्पष्ट किया कि उन्होंने एक अच्छे सिलेक्टर को पाली भेजा है, जो निष्पक्ष ट्रायल के माध्यम से ही पाली टीम का सिलेक्शन कर रहे हैं।

खिलाड़ियों में असमंजस की स्थिति

इस पूरे सियासी घमासान के कारण पाली के युवा खिलाड़ियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले हुए इस विवाद से खिलाड़ियों का मनोबल प्रभावित हो रहा है।

Must Read: लखा में हाईटेंशन तार से घायल वीरमसिंह के समर्थन में धरना आठवें दिन भी जारी, जनप्रतिनिधि जुटे, वार्ता विफल

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :