कृषि विभाग: 2 लाख 50 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार मंजीत पाल को मिला

कृषक उपहार योजना के तहत राज्य स्तर पर निकाली ऑन-लाइन लॉटरी |

पंत कृषि भवन में कृषक उपहार योजना

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी वैभव गालरिया की अध्यक्षता में बुधवार को पंत कृषि भवन में कृषक उपहार योजना के तहत कृषि विपणन विभाग (Agricultural Marketing Department) द्वारा राज किसान पोर्टल (Raj Kisan Portal) पर राज्य स्तरीय ऑन-लाइन लॉटरी (on-line lottery) निकाली गई। 

योजना के तहत कृषि उपज मण्डी कोटा (agricultural produce market quota) के कृषक मंजीत पाल के 2 लाख 50 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार, हनुमानगढ मण्डी के कृषक शाह मोहम्मद के 1 लाख 50 हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार और उदयपुर मण्डी के कृषक प्रभुलाल के 1 लाख रूपये का तृतीय पुरस्कार निकला। कृषकों को पुरस्कार राशि का भुगतान सम्बन्धित मण्डी समिति से किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग द्वारा कृषकों के लिए कृषि उपज को ई-नाम (e-name) के माध्यम से विक्रय करने तथा ई-पेमेन्ट (e-payment) के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने एवं कृषकों को अपनी उपज का अधिकाधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से कृषक उपहार योजना लागू की गई है।

योजना के तहत मण्डी स्तर पर प्रत्येक 6 महीने में गेट पास (gate pass) की विक्रय पर्चियों तथा ई-पेमेन्ट (e-payment) की विक्रय पर्चियों के आधार पर अलग-अलग प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय 15 हजार और तृतीय 10 हजार रूपये दिये जाते है। 

खण्ड स्तर पर प्रत्येक 6 महीने में 50 हजार रूपये, 30 हजार रूपये और 20 हजार रूपये प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के तौर पर दिये जाते हैं। साथ ही राज्य स्तर (state level) पर वर्ष में एक बार प्रथम पुरस्कार 2 लाख 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख 25 हजार और तृतीय पुरस्कार 1 लाख रूपये के दिये जाते हैं। 

इस दौरान निदेशक कृषि विपणन विभाग (Agricultural Marketing Department)  जय सिंह, निदेशक कृषि विपणन विभाग मती कौशल्या सांकृत्य, प्रभारी योजना प्रमोद कुमार सत्या और कृषि विपणन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।