ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई: वैभव गहलोत को ईडी का समन, सीएम अशोक गहलोत बोले- मेरे बेटे को ईडी में हाज़िर होने का समन भेजा है

वैभव गहलोत को ईडी का समन, सीएम अशोक गहलोत बोले-  मेरे बेटे को ईडी में हाज़िर होने का समन भेजा है
Ashok Gehlot Son Vaibhav Gehlot
Ad

Highlights

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जानकारी दी कि मेरे बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी में हाज़िर होने का समन जारी किया गया है। अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर ईडी की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि...

जयपुर |  राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है। 

ईडी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) को MEFM के तहत समन भेजा है।

इसी के साथ गुरूवार सुबह ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) और कांग्रेस उम्मीदवार ओम प्रकाश हुडला (OM Prakash Hudla) के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में खुद ट्वीट करके जानकारी दी है। 

उन्होंने लिखा है कि 25 अक्टूबर को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस ने गारंटियां लॉन्च की।

26 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के यहां ईडी ने छापेमारी कर दी।

इसी के साथ मेरे बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी में हाज़िर होने का समन जारी किया गया है। 

अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर ईडी की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके। 

आपको बता दें कि राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर ईडी लगातार एक्शन में है और इसमें थोड़ा सा भी इनपुट मिलते ही ईडी टीम कार्रवाई को अंजाम दे रही है। 

गोविंद सिंह डोटासरा और महुवा से कांग्रेस उम्मीदवार ओम प्रकाश हुडला के ठिकानों पर छापेमारी

ईडी ने प्रदेश में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार सुबह की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

इसी के साथ निर्दलीय विधायक और महुवा से कांग्रेस उम्मीदवार ओम प्रकाश हुडला के ठिकानों पर भी ईडी ने रेड डाली है। 

बताया जा रहा है कि हुडला के 7 ठिकानों पर ईडी के छापेमारी जारी है। 

पेपर लीक मामले को लेकर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, राजस्थान में हुए पेपर लीक (Paper Leak) मामले को लेकर ईडी की टीम डोटासरा के घर पर पूछताछ के लिए पहुंची  है। 

जयपुर में पहली बार डोटासरा के घर पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। 

ईडी की दिल्ली और जयपुर टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान भी डोटासरा के घर पर मौजूद है। 

Must Read: अब नहीं देनी होगी परीक्षा, डीपीसी के जरिए होंगे प्रमोशन, सीएम गहलोत की घोषणा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :