नेपाल से बुलाया गया था : नाहरगढ़ की पहाड़ियों में मिली बैग में छिपी युवती की लाश, इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़

पहले युवती की हत्या की गई फिर उसकी लाश को बड़े बैग में डालकर नाहरगढ़ की पहाड़ियों में ठिकाने लगाया गया है। करीब 4 महीने पहले ही स्वपन मण्डल नेपाल की रहने वाली लड़की को जयपुर लाया था।

जयपुर | Jaipur Crime: प्रदेश में अपराधियों के बुलंद होते हौसले और बढ़ते क्राइम के बीच राजधानी जयपुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 

यहां नाहरगढ़ की पहाड़ियों में बैग में एक लड़की की लाश मिली है। 

पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि युवती की हत्या कर शव को यहां पत्थरों के नीचे दबाया गया है। हत्या का ये मामला चित्रकूट नगर थाने का होना सामने आ  रहा है।

पहले युवती की हत्या की गई फिर उसकी लाश को बड़े बैग में डालकर नाहरगढ़ की पहाड़ियों में ठिकाने लगाया गया है। 

पुलिस के मुताबिक, डीएसटी के सीआई गणेश कुमार सैनी ने चित्रकूट नगर थाने में हत्या की एफआइआर दर्ज करवाई है।

जिसमें कहा गया है कि सदर थाने के कांस्टेबल शिवलाल को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के रानाघाट नदिया निवासी स्वपन मंडल उर्फ तरूण सेक्स रैकेट चलाता है। 

जो वैशाली नगर के विनोबा भावे नगर में अपार्टमैंट में किराए से रहता है। स्वपन मंडल कोलकत्ता, नेपाल, दिल्ली आदि जगहों से वैश्यावृत्ति के लिए लड़कियां लाकर जयपुर में रैकेट चलाता है।

जानकारी में सामने आया है कि करीब 4 महीने पहले ही स्वपन मण्डल नेपाल की रहने वाली लड़की को जयपुर लाया था। शुरुआत में लड़की को जयपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल में ठहराया गया। उसके बाद उसे अपने अपार्टमेंट पर ले आया था।

हत्या कर शव ठिकाने लगाया

खबरों के मुताबिक, किसी बात को लेकर स्वपन मण्डल का लड़की से झगड़ा हो गया था। 

जिसके बाद उसने गुस्से में अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को एक बड़े बैग में छिपाकर रात के अंधेरे में गाड़ी से नाहरगढ़ की पहाड़ियों में पहुंचे और नाहरगढ़-जयगढ़ जाने वाले रास्ते पर गाड़ी पहाड़ियों में 100 मीटर नीचे बैग को घसीटते हुए ले गए।

इसके बाद बैग को पत्थरों के नीचे दबाकर वहां से भाग निकले। उन्होंने समझा अब इसका पता किसी को भी नहीं चल पाएगा।

हां कानून अंधा जरूर है लेकिन उसके हाथ बहुत लंबे हैं। आखिरकार पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया। 

अब कांस्टेबल शिवलाल से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू करते हुए संदिग्ध आरोपियों का कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सबकुछ उगल दिया। 

बुधवार शाम को पुलिस ने नाहरगढ़ की पहाड़ियों से बैग में छिपा शव बरामद कर लिया।