चूरू में सनसनीखेज वारदात: जन्मदिन की पार्टी में जश्न मना रहे हिस्ट्रीशीटर की हत्या

जन्मदिन की पार्टी में जश्न मना रहे हिस्ट्रीशीटर की हत्या
Ad

Highlights

चूरू जिले में एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई है। शनिवार रात एक हिस्ट्रीशीटर को कुछ बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। ये वारदात चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के सेहला गांव से सामने आई है। 

चूरू | राजस्थान चुनावों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है, लेकिन फिर भी अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। 

अब चूरू जिले में एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई है। शनिवार रात एक हिस्ट्रीशीटर को कुछ बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया।

ये वारदात चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के सेहला गांव से सामने आई है। 

हिस्ट्रीशीटर की हत्या की खबर मिलते ही रविवार को सुबह रतनगढ़ अस्पताल की मोर्चरी के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। 

वहीं दूसरी ओर, भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में भी बदमाशों ने एक सर्राफा व्यावसायी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और जेवर से भरे दो बैग लूट फरार हो गए।

जन्मदिन पार्टी में जश्न मना रहा था मृतक हिस्ट्रीशीटर

पुलिस के अनुसार, जिस युवक की हत्या की गई है उसका नाम दिलसुख गोदारा है और वह रतनगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर था।

शनिवार देर रात सेहला गांव में रतनसरा रोड पर स्थित कृषि फार्म में वह एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने पहुंचा था। 

पार्टी में जश्न में हिस्ट्रीशीटर डूबा हुआ था। इसी दौरान एक युवक से किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया।

लाठियों और सरियों से हमला

झगड़ा इतना बढ़ गया कि युवक और उसके साथियों ने उस पर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया। जिसमें हिस्ट्रीशीटर दिलसुख गंभीर घायल हो गया। 

दिलसुख को अधमरा होते देख मारपीट करने वाले आरोपी वहां से फरार हो गए। 

इसके बाद पार्टी में शामिल दूसरे लोगों ने घायल दिलसुख को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

वारदात की सूचना मिलते ही रतनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दिलसुख के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

तीन लोगों को किया गया राउंडअप

इस मामले को लेकर अभी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए  हैं। लेकिन पुलिस ने तीन लोगों को राउंडअप किया है। उनसे आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Must Read: राज्य सरकार ने मुनेश गुर्जर को किया सस्पेंड, पार्षद पद से भी निलंबित

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :