बड़ा खुलासा होने के संकेत: चुनावी सरगर्मी के बीच इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, राजधानी जयपुर में कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापेमारी

चुनावी सरगर्मी के बीच इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, राजधानी जयपुर में कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापेमारी
Income Tax Department
Ad

Highlights

जयपुर में मंगलवार सुबह इनकम टैक्स विभाग ने एक बड़े कारोबारी समूह के 10 ठिकानों पर छापेमार की है। जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग को पॉलीमर कारोबारी समूह के ठिकानों पर अवैध कमाई और टैक्स चोरी की जानकारी मिल रही थी।

जयपुर | Income Tax Raid: राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई का अंजाम दिया है। 

राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह इनकम टैक्स विभाग ने एक बड़े कारोबारी समूह के 10 ठिकानों पर छापेमार की है।

जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग को पॉलीमर कारोबारी समूह के ठिकानों पर अवैध कमाई और टैक्स चोरी की जानकारी मिल रही थी।

जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने कारोबार समूह से जुड़े 10 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। 

आज सुबह आयकर टीम की जयपुर में जवाहर नगर, सिंधी कैंप, बनीपार्क, सी स्कीम, सांगानेर, दूदू, वैशाली नगर, चित्रकूट समेत अन्य इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई जारी है। 

विभाग की टीमें कारोबारी के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई कर रही हैं। 

आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारी के ठिकानों पर जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं। कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। 

इसके अलावा आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि सौ से भी ज्यादा आयकर कर्मी छापेमारी में जुटे हुए हैं। 

गौरतलब है कि राज्य में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में इनकम टैक्स की छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। 

कारोबारी समूह और इससे जुड़े सहयोगी आयकर विभाग के निशाने पर आ गए हैं।

बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई से बड़े पैमाने पर काली कमाई और टैक्स चोरी का खुलासा होने की आशंका है।

Must Read: लोढ़ा बोले- भाजपा इसलिए शांत क्योंकि आरोपी इनके संगठन से, फिर बरस पड़े राठौड़

पढें अनचाही खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app