बधाई हो बधाई: इंडिया के ‘माइकल जैक्सन’ 50 साल की उम्र में बने पिता, प्रभु देवा की दूसरी पत्नी से हुआ चौथे बच्चे का जन्म

इंडिया के ‘माइकल जैक्सन’ कहे जाने वाले प्रभु देवा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भले ही कम बातचीत करना पसंद करते हो, लेकिन अपने घर आई नन्ही परी की बात उन्होंने सभी से शेयर की है।

prabhu deva

मुंबई | अपने डांस और कमर के ठुमकों पर लोगों को थिरकाने वाले बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभुदेवा के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। 

बहुमुखी कलाकार 50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बने हैं। इस बात की पुष्टि खुद प्रभु देवा ने की है।

एक्टर की दूसरी पत्नी हिमानी ने एक नन्ही बिटिया को जन्म दिया है।

इंडिया के ‘माइकल जैक्सन’ कहे जाने वाले प्रभु देवा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भले ही कम बातचीत करना पसंद करते हो, लेकिन अपने घर आई नन्ही परी की बात उन्होंने सभी से शेयर की है।

ईटाइम्स के साथ हाल ही में बातचीत में इसका खुलासा करते हुए एक्टर प्रभु देवा ने अपनी खुशी शेयर की है।

उन्होंने कहा कि यह खबर सच है। मैं 50 साल की उम्र में फिर से पिता बना हूं, और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। मुझे पूरा होने का एहसास हो रहा है।

दंपति की नवजात बेटी एक अनमोल बच्ची है, जो उनके जीवन में खुशी का एक नया अध्याय जोड़ रही है।

इसी के साथ प्रभु देवा ने परिवार को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए कहा कि मैंने अब अपना काम काफी कम कर दिया है।

मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं लगातार एक चीज से दूसरी चीज पर भाग रहा हूं, लेकिन अब सब कुछ ठीक हो रहा है। 

मैं अपना सारा समय अपने परिवार को देना चाहता हूं और शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहता हूं।

गौरतलब है कि साल 2020 में उन्होंने गुपचुप तरीके से पेशे से डॉक्टर हिमानी सिंह के साथ दूसरी शादी कर ली थी। 

बाद में जब ये खबर सामने आईं, तब भी अपनी शादी पर प्रभु देवा ने चुप्पी साधे रखी। 

उन्हें अपनी वाइफ के साथ पहली बार बालाजी के दर्शन करते हुए देखा गया था। इस दौरान कपल हाथ थामे हुए नजर आया था।

पहले से हैं तीन बेटे हैं

प्रभु देवा की पहली शादी 1995 में रामलता से हुई थी, जो एक क्लासिकल डांसर थीं।

लेकिन शादी के 16 साल बाद दोनों ने आपसी समहमती से अलग होने का फैसला किया। 

प्रभु देवा के घर नन्ही बिटिया का आना एक महत्वपूर्ण पल है, क्योंकि उनकी पहली शादी से उनके पहले से ही तीन बेटे हैं।

ऐसे में परिवार में बेटी का आना अपार खुशियां लेकर आया है और वह अपनी नन्ही बिटिया के साथ अनमोल पलों को संजोने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।