Viral News: पोते की शादी में 96 साल के दादा ने डांस करके मचाया ग़दर , वायरल हुआ वीडियो

पोते की शादी में 96 साल के दादा ने डांस करके मचाया  ग़दर  , वायरल हुआ वीडियो
Ad

Jaipur: 

शादी के सीजन में दूल्हा-दुल्हन के डांस और रील्स लगातार वायरल हो रहे है. सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई ऐसा वीडियो देखने को मिल जाता है जहां आप यूर्जस को गुदगुदाने का मौका दे देते हैं.

आज अगर वायरल वीडियो की बात करे तो अपने पोते की शादी में डांस करके ग़दर मचाने वाले दादा गजब वायरल हो रहे है. 

एवरीथिंग अबाउट नेपाल नाम की इंस्टा आईडी से पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक बुजुर्ग डांस करते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह विडियो नेपाल का है और जो बुजुर्ग इस वीडियो में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं वे अपने पोते की शादी में डांस करके अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे है.

सिर पर नेपाली टोपी और बदन पर जैकेट डाले दादाजी की ख़ुशी देखते ही बनती है. वीडियो को देखने पर पता चलता है कि पहले तो दादा जमीन पर बैठे हुए है. बैकग्राउंड में नेपाली म्यूजिक सुनाई दे रहा है.

उसे सुनकर दूल्हे के दादा अचानक खड़े होते है और फिर डांस करने लगते है. 


यूजर्स के चेहरें खिल उठे 

अपने पोते की शादी में ख़ुशी से झूम उठे 96 साल के दादा का अंदाज और ख़ुशी देखकर यूजर्स भी उनकी खुशियों में शामिल हो गए और सबसे 96 साल के दादा के जज्बे की तारीफ की. 

Must Read: सिर पर पल्लू डाल राघव के साथ बर्तन धोती नजर आईं परिणीति चोपड़ा

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :