रघु शर्मा ने मिलाई पायलट संग ताल: समर्थन में उतर मीडिया में बोल दिया ये सब

पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने पायलट के संग ताल मिलाते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि, वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के कई बड़े मुद्दे थे। सरकार को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Raghu Sharma-Sachin Pilot

जयपुर | राजस्थान में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले अशोक गहलोत को उन्हीं की पार्टी के नेता घेरते नजर आ रहे है। 

जहां सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट में लगातार वर्चस्व की जंग जारी है वहीं पार्टी के कई नेता भी कई मुद्दों पर पायलट के साथ ताल मिलाते दिख रहे हैं।

भाजपा की वसुंधरा सरकार के शासन में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच को लेकर अनशन करने वाले सचिन पायलट को अब पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ विधायक रघु शर्मा का भी साथ मिला है।

जहां पहले पायलट की मांग को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सीएम गहलोत से चर्चा करने की बात कही थी। इसके अलावा संयम लोढ़ा ने भी पायलट की मांग का समर्थन किया था। वहीं अब पूर्व मंत्री रघु शर्मा भी पायलट की मांग के समर्थन में उतर गए हैं।

क्या कहा रघु शर्मा ने?

सोमवार यानि आज पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने पायलट के संग ताल मिलाते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि, वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के कई बड़े मुद्दे थे। सरकार को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए।

पूर्व मंत्री ने कहा कि, हमारी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रही है। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खूब कार्रवाई हैं, लेकिन पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार पर भी सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

इसी के साथ रघु शर्मा ने ये भी कहा कि हमारी पार्टी के फैसले पार्टी स्तर पर ही होते हैं। ऐसे में सचिन पायलट की ओर से किए गए अनशन को लेकर रंधावा ही कोई जवाब दे सकते हैं।