‘मेवाड़’ में गरजे शाह: भाजपा का चुनावी शंखनाद करते हुए बोले- गहलोत का लक्ष्य बेटे वैभव को सीएम बनाना

भाजपा का चुनावी शंखनाद करते हुए बोले- गहलोत का लक्ष्य बेटे वैभव को सीएम बनाना
Amit Shah in Udaipur
Ad

Highlights

अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि गहलोत का लक्ष्य अपने बेटे वैभव को सीएम बनाने का है।

उदयपुर | Amit Shah Uaipur Visit: राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को मेवाड़ में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ‘चुनावी शंखनाद’ किया।

अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा।

शाह ने कहा कि गहलोत का लक्ष्य अपने बेटे वैभव को सीएम बनाने का है।

शाह ने विशाल जनसभा में आए लोगों को राजस्थान में इस बार  भाजपा की सरकार और साल 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया। 

गहलोत सरकार जाने का समय आ गया है...

शाह ने उदयपुर के गांधी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज की इस सभा का नजारा बता रहा है कि 2023 विधानसभा व 2024 लोकसभा दोनों चुनावों में भाजपा की प्रचंड विजय निश्चित है। 

गहलोत जी इधर-उधर घूम रहे हैं। कोई उन्हें इस जनसभा का वीडियो दिखा दे तो उन्हें भी मालूम पड़ जाएगा कि उनकी सरकार के जाने का समय हो गया है।

गहलोत सरकार ने वंशवाद का विकास किया है, जातिवाद का विकास किया है और इसके साथ तुष्टिकरण की पराकाष्ठा कर  हिंसा को बढ़ाया है। 

राजस्थान की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। 

कन्हैयालाल हत्याकांड पर गहलोत की राजनीति

शाह ने आरोप लगाया कि उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी गहलोत राजनीति कर रहे हैं। 

गहलोत हत्यारों को तो पकड़ना भी नहीं चाहते थे, एनआईए ने पकड़ा और गहलोत झूठ बोलते हैं कि कार्रवाई नहीं हुई। मैं डंके की चोट के साथ कहता हूं कि स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की होती तो हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते। 

यही नहीं, जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों की सुनवाई के लिए गहलोत सरकार के एडवोकेट जनरल के पास समय नहीं है।

राहुल गांधी विदेश जाकर भारत की बुराई करते हैं। मोदी जी ने 9 साल में भारत की कीर्ति को पूरी दुनिया में फैलाया है। 

आज जो विश्व में भारत का जो सम्मान हो रहा है, वह मोदी जी या भाजपा का नहीं देश की सवा सौ करोड़ जनता का सम्मान है। 

Must Read: PM के लिए एयरपोर्ट पर खड़े थे सब VVIP लेकिन PM ने पूछा कि वो ड्राइवर कहाँ है, फिर सब उस ड्राइवर को ढूंढने लगे

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :