पत्नी के नाम के आगे लिखा- ’तलाकशुदा’: सचिन पायलट और सारा पायलट हुए अलग, चुनावी एफिडेविट से हुआ बड़ा खुलासा
सचिन पायलट अब पत्नी सारा पायलट से अलग हो चुके हैं। पायलट और सारा का तलाक हो चुका है। ये खुलासा खुद सचिन पायलट ने किया है।
जयपुर | राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
कांग्रेस कार्य समिति मेंबर सचिन पायलट अब पत्नी सारा पायलट से अलग हो चुके हैं। पायलट और सारा का तलाक हो चुका है।
ये खुलासा खुद सचिन पायलट ने किया है। उन्होंने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसके बाद इस बात की जानकारी सामने आई है।
पत्नी के नाम के आगे लिखा- ’तलाकशुदा’
सचिन पायलट के चुनावी एफिडेविट से अब तक छिपे इस राज का खुलासा हुआ है।
दरअसल, पायलट टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी है। ऐसे में आज उन्होंने नामांकन भरने के बाद दिए एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे ’तलाकशुदा’ लिखा है।
नामांकन के दौरान सचिन पायलट ने कुल तीन हलफनामे भरे हैं। जिसमें पायलट ने खुद को तलाकशुदा बताया है। इस हलफनामे में पायलट ने अपने और अपने दोनों बच्चे आरन पायलट और विहान पायलट का जिक्र किया है, जो उन पर डिपेंडेंट है।
इसमें सारा पायलट की संपत्ति का विवरण नहीं दिया गया है। साथ ही अपनी कुल आय 64 लख रुपए बताई है।
सब एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव
इस मौके पर पायलट ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी एकजुट है। सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। अब तक जो भी हुआ उसके बारे में कहा कि माफ करो आगे बढ़ो के सिद्धान्त पर चल रहे हैं।
2018 के विधानसभा चुनाव में सारा पायलट का किया था जिक्र
गौरतलब है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने अपने एफिडेविट पत्नी सारा पायलट का भी जिक्र किया था। इसी के साथ उनकी संपत्ति की भी जानकारी दी थी।
फारूक अब्दुल्ला की बेटी से हुई थी शादी
राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट की शादी जम्मू कश्मीर के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला से हुई थी।
सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की बहन भी हैं।