Highlights
’आप’ प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि सरकार जनता को बताए कि आखिर उस लाल डायरी में क्या छुपा है? जनता ने कांग्रेस को सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाया है इसलिए जनता को पूरा हक है लाल डायरी का सच जानने का।
जयपुर | लाल डायरी... आखिर क्या राज छिपा है इस लाल डायरी में, जो राजस्थान ही नहीं अब तो पूरे देश की राजनीति में छा गई है।
ऐसे में राजस्थान में चुनावों से पहले विपक्ष लगातार गहलोत सरकार को घेरने में लगा हुआ है जिसे अब और नया मुद्दा मिल गया है और वो है लाल डायरी।
इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।
’आप’ प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि सरकार जनता को बताए कि आखिर उस लाल डायरी में क्या छुपा है?
जनता ने कांग्रेस को सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाया है इसलिए जनता को पूरा हक है लाल डायरी का सच जानने का।
पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस औऱ बीजेपी का एक सच तो जनता के सामने आ चुका है कि ये दोनों ही दल जनता के हित के लिए नहीं निजी स्वार्थ्य और सत्ता की कुर्सी के लिए राजनीति करते हैं लेकिन अब इनका ये खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा।
जनता इन दोनों ही दलों का हिसाब करने के लिए तैयार बैठी है जिसका जवाब वो राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर देगी।
नवीन पालीवाल ने विधायक राजेंद्र गुढ़ा को सदन में बोलने न देने को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन के अंदर एक निर्वाचित विधायक को अपनी बात न रखने देना गलत है।
अगर सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पाक-साफ हैं तो विधायक को सदन में बोलने देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि सत्तापक्ष ने अनुशासनहीनता को लेकर राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ प्रस्ताव लाकर उन्हें इस सत्र के लिए निलंबित करवा दिया जिससे साफ है कि राजेंद्र गुढ़ा के खुलासे वाले दावे से सरकार डरी हुई है।
नवीन पालीवाल ने कहा कि जिस विधायक की मदद से प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार बची आज वही विधायक सच बोलने की सज़ा भुगत रहा है।
जो ये बताने के लिए काफी है कि राजस्थान में जनहित से जुड़े मुद्दे पर न तो सरकार खुद कुछ करती है और न ही आईना दिखाने वाले लोग उसे पसंद हैं।
पालीवाल ने कहा कि एक विधायक खुलेआम मीडिया के सामने सरकार को चैलेंज कर रहा है और नार्काे टेस्ट के लिए भी तैयार है जो इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि लाल डायरी में कुछ तो ऐसा है जिससे सरकार की जड़ें हिल सकती हैं तभी सरकार औऱ विपक्ष पूरी तरह से जानकारी जुटाने में लगा है।