मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा: अतिथियों का हो भव्य स्वागत-सत्कार- राजस्थान की महान संस्कृति की मिले झलक - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

अतिथियों का हो भव्य स्वागत-सत्कार- राजस्थान की महान संस्कृति की मिले झलक - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
CM Bhajan Lal Sharma Meeting
Ad

Highlights

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अतिथियों के आवास, सुरक्षा, परिवहन, खानपान, पर्यटन सहित सभी जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के लिए यह एक महत्वपूर्ण दौरा है, आयोजन से जुड़े सभी लोग मिलकर इसका भव्य एवं सफल आयोजन सुनिश्चित करें।

जयपुर, 25 जनवरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार देर रात को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के प्रस्तावित राजस्थान दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्थान के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। इसकी सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं।  

शर्मा ने कहा कि मेहमानों के स्वागत में राजस्थान की महान संस्कृति की झलक देखने को मिले। दौरे के दौरान उपयोग किए जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के लोक-कलाकारों द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि मेहमान प्रदेश की लोक-कलाओं से रूबरू हो सकें। साथ ही, उन्होंने वाहनों के सुचारू आवागमन एवं पार्किंग की उपयुक्त व्यवस्था हेतु दिशा-निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अतिथियों के आवास, सुरक्षा, परिवहन, खानपान, पर्यटन सहित सभी जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के लिए यह एक महत्वपूर्ण दौरा है, आयोजन से जुड़े सभी लोग मिलकर इसका भव्य एवं सफल आयोजन सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू. आर. साहू, पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ, प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग दिनेश कुमार, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन श्रीमती गायत्री ए. राठौड़, आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण श्रीमती मंजू राजपाल, जिला कलक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित, जयपुर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त श्रीमती रूक्मणि रियार, जयपुर हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा तथा विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ प्रमुख स्थानों का अवलोकन भी किया। 

Must Read: पेपर लीक प्रकरणों में एसआईटी की रिपोर्ट आने पर होगी आगामी कार्रवाई -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :