Ajmer : सरकारी टीचर की पत्नी से भाई-भाभी ने की 35 लाख की धोखाधड़ी

अजमेर (Ajmer) में एक सरकारी टीचर की पत्नी रीना पोखरिया (Reena Pokharia) से उनके भाई राजकिशोर (Rajkishore) और भाभी मोनी (Moni) ने बालों के व्यापार के नाम पर 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। अलवर गेट थाना पुलिस (Alwar Gate Police Station) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अजमेर | अजमेर (Ajmer) में एक सरकारी टीचर की पत्नी रीना पोखरिया (Reena Pokharia) से उनके भाई राजकिशोर (Rajkishore) और भाभी मोनी (Moni) ने बालों के व्यापार के नाम पर 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। अलवर गेट थाना पुलिस (Alwar Gate Police Station) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धोखाधड़ी का पूरा मामला

अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार, ऑयल मिल नगर निवासी रीना पोखरिया ने यह मुकदमा दर्ज करवाया है।

रीना ने बताया कि वर्ष 2015 में उनके भाई राजकिशोर और उनकी पत्नी मोनी चद्रवरदायी नगर स्थित उनके घर रहने आए थे।

भाई-भाभी ने रीना से बालों का व्यापार शुरू करने के लिए पैसे उधार मांगे थे।

रीना ने अपने सरकारी टीचर पति से 20 लाख रुपए का लोन लेकर कुल 35 लाख रुपए उन्हें व्यापार के लिए दिए थे।

दोनों पति-पत्नी ने लगभग पांच साल तक इस व्यापार को चलाया था।

आरोपियों का फरार होना और धमकी

वर्ष 2021 में जब रीना ने अपने पैसे वापस मांगे, तो राजकिशोर और मोनी बिना बताए कानपुर, उत्तर प्रदेश भाग गए।

रीना के पति द्वारा फोन करने पर भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

इसके बजाय, आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

अलवर गेट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।