Rajasthan: ट्रेवल्स बस में हुई डकैती का छह दिन में खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी निरुद्ध

ट्रेवल्स बस में हुई डकैती का छह दिन में खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी निरुद्ध
तीन आरोपी गिरफ्तार
Ad

Highlights

जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाकर जिला व थाना स्तर के कुल 198 टॉप-10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया

जिसमें 27 वर्षों से फरार चल रहे वांछित अपराधी की भी गिरफ्तारी हुई है एवं 26 ईनामी अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई है, जिसमें 50 हजार के ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी भी शामिल है

 -10 जुलाई को आबूरोड में हाइवे पर खड़ी निजी ट्रेवल्स बस की सवारियों के साथ की थी वारदात

सिरोही। पुलिस ने निजी ट्रेवल्स बस में हुई डकैती की वारदात का छह में ही खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है।

आरोपियों ने गत 10 जुलाई को आबूरोड में हाइवे पर खड़ी निजी ट्रेवल्स बस की सवारियों के साथ मारपीट कर मोबाइल व अन्य सामान लूटकर वारदात को अंजाम दिया था। मामले में एसपी अनिल कुमार ने एएसपी प्रभुदयाल धानिया व माउंट आबू डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा के सुपरविजन में आबूरोड सदर थानाधिकारी राजीव भादू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की थी।

मामले के खुलासे पर पाली रेंज डीआईजी ओम प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। डीआईजी ने बताया कि 10 जुलाई को आबूरोड में हाइवे पर एक निजी बस खराब हो गई थी। बस में बैठी सवारियां लघुशंका के लिए नीचे उतरी तो पांच अज्ञात व्यक्तियों ने सवारियों के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन व अन्य सामान लूट लिया तथा बस पर पत्थरबाजी की थी। आबूरोड पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

भुवनेश दिवाकर के पर्चा बयान पर डकैती का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पकड़े गए आरोपी हार्डकोर अपराधी है। वारदात के खुलासे के लिए गठित टीम ने बदमाशों को चिन्हित किया और मुख्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। ये आरोपी लूट और डकैती की कई वारदातें कर चुके हंै।

इस मामले को केस ऑफिसर मेंं लेकर सजा दिलवाएंगे। डीआईजी ने बताया कि सिरोही एसपी ने लूट की वारदात पर कंट्रोल करने के लिए प्रभावी गश्त का रूट मैप तैयार किया है। उन्होंने बताया कि गुजरात बॉर्डर के मावल और मंडार के रास्ते अवैध शराब परिवहन में सिरोही पुलिस की सख्ती के बाद शराब व मादक पदार्थों के तस्करों ने रूट बदल दिए है, इसलिए अभी कार्रवाई में कमी आई है। अवैध मादक पदार्थ के 64 प्रकरण दर्ज कर 2823.484 किलोग्राम मादक पदार्थों का जब्त किया। अवैध खनन के 76 मामले दर्ज कर कुल 1102 टन अवैध खनन जब्त किया। 

मुखबिर तंत्र व तकनीकी जांच से पकड़े गए आरोपी
पुलिस को मुखबिर तंत्र व तकनीकी जांच से पता चला कि दिनेश पुत्र सिंघाराम, दिनेश पुत्र कसनाराम, रमेश पुत्र रूगाराम जाति गरासिया निवासी निचलागढ़ तथा एक नाबालिग को दो मोटरसाइकिलों पर घटना के ठीक पहले ओर गांव में हाइवे पर देखा गया था।

जिस पर इन संदिग्धों का पता किया गया तो सभी अपने-अपने घर से फरार थे। 12 जुलाई को दिनेश पुत्र सिंघाराम व अन्य का आबूरोड सदर व रोहिडा पुलिस टीम ने दानबोर व निचलागढ़ गांव की पहाड़ी क्षेत्र में करीब 20 किमी तक पैदल पीछा किया, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र तथा रात होने से दस्तयाब नहीं हो सके।

16 जुलाई को दिनेश पुत्र कसना, रमेश पुत्र रूगा, दीताराम पुत्र पाबू उर्फ सुखा व एक नाबालिग को अलग-अलग टीम ने निचलागढ़, कुई, डेरी व रानीवाडा से दस्तयाब कर पूूछताछ के बस में डकैती की वारदात में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार रमेश गरासिया आबूरोड सदर थाने का टॉप-10 में वांछित अपराधी है तथा दीताराम गरासिया व रमेश गरासिया के खिलाफ पूर्व में गंभीर अपराध दर्ज होकर चालान हुए है।

फरार आरोपी दिनेश उर्फ दिनीया हार्डकोर अपराधी है तथा आबूरोड सदर का हिस्ट्रीशीटर होकर टॉप-10 में वांछित है।

सिरोही पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 198 अपराधियों को पकड़ा
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भरसक प्रयास करते हुए सिरोही पुलिस ने गत 4 माह में गंभीर प्रवृति के अपराधों टॉप-10/ईनामी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही, लूट, डकैती गैंग को ट्रेसआउट किया गया एवं आबू-पिंडवाडा क्षेत्र में हाईवे पर 007 गैंग द्वारा की गई लूटपाट की घटनाओं को ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की गई।

जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाकर जिला व थाना स्तर के कुल 198 टॉप-10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 27 वर्षों से फरार चल रहे वांछित अपराधी की भी गिरफ्तारी हुई है एवं 26 ईनामी अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई है, जिसमें 50 हजार के ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी भी शामिल है।

मादक पदार्थों के खिलाफ वर्ष 2023 में पूरे साल में कुल 70 प्रकरण किए गए थे। 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में माह जून तक कुल 64 प्रकरण दर्ज कर 85 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2823.484 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया व तस्करी में प्रयुक्त 37 वाहन जब्त किए गए, जब्त मादक पदार्थ की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 8 करोड़ 19 लाख रुपए है। अवैध खनन के खिलाफ वर्ष 2023 में कुल 2 प्रकरण किए गए थे। 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में अब तक कुल 76 प्रकरण दर्ज कर 1102 टन अवैध खनन जब्त कर परिवहन में प्रयुक्त 138 वाहन जब्त किए गए।

Must Read: जयपुर में 23 साल की विवाहिता और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या, एक मंजिल से कूदकर फरार हुआ हत्यारा

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :