गृह युद्ध के मुहाने पर पाकिस्तान: इमरान बोले- मेरे साथ कुछ गलत न हो जाए, हिंसा में 8 की मौत, पंजाब में सेना ने संभाला मोर्चा

इमरान बोले- मेरे साथ कुछ गलत न हो जाए, हिंसा में 8 की मौत, पंजाब में सेना ने संभाला मोर्चा
Pakistan Violence
Ad

Highlights

मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में इमरान समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं।  जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। आक्रोशित पीटीआई कार्यकर्ताओं ने कई शहरों में सरकारी ऑफिसों जमकर तोड़फोड़ कर दी है। 

नई दिल्ली | Pakistan Violence: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी ही लगाई आग में झुलस रहा है। जिसके चलते वहां गृह युद्ध छिड़ने की संभावना बढ़ गई है। 

दरअसल, मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में इमरान समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। 

जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। आक्रोशित पीटीआई कार्यकर्ताओं ने कई शहरों में सरकारी ऑफिसों जमकर तोड़फोड़ कर दी है। 

पाकिस्तान में गर्वनर हाउस पर कब्जा, सेना के दफ्तर पर हमला, आईएसआई ऑफिस में आगजनी के मामले देखे गए हैं। 

बिगड़ते हालात और पुलिस से झड़प जैसी घटनाओं में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है। 

इसके अलावा सेना और पुलिस ने करीब एक हजार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। 

पाकिस्तान के न्यूक्लियर बेस और न्यूक्लियर पावर प्लांट की सुरक्षा बढ़ाते हुए हथियाबंद कमांडों को तैनात किया गया है।

इमरान खान को कोर्ट में किया पेश 

गिरफ्तार किए गए पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट में पेश किया गया और उनके लिए 14 दिन की रिमांड मांगी गई है।

इमरान बोले- मेरे साथ कुछ गलत न हो जाए

वहीं, इमरान खान ने कोर्ट में कहा कि मुझे डर है कि कहीं मेरे साथ कुछ गलत न हो जाए।

उन्होंने कोर्ट से कहा कि, मैं 24 घंटे से वॉशरूम नहीं गया हूं। मेरे डॉक्टर को बुलाने की अनुमति दी जाए।

मुझे हिरासत में ऐसे इंजेक्शन दिए गए जिससे मेरी मौत हो सकती है। 

हालांकि सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की जमानत अर्जी ठुकरा दी है।

पंजाब-खैबर पख्तूनख्वा में सेना तैनात

गृह युद्ध की आशंका के चलते पाकिस्तान के कई इलाकों में मिलिट्री रूल लगा दिया गया है।

पंजाब-खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान ने सेना तैनात कर दी है। 

Must Read: जयपुर में सरेराह बस पर बरसाएं सरिए और पत्थर, राहगीरों के उड़े होश

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :