Rajasthan: शिक्षा मंत्री दिलावर पाली में अचानक स्कूल पहुंचे: सूर्य नमस्कार के निर्देश

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने पाली (Pali) जिले के देवली आउवा (Devli Aauwa) स्थित एक राजकीय स्कूल का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रार्थना सभा में छात्रों को सूर्य नमस्कार और राष्ट्रीय गीत का गायन कराने के निर्देश दिए। दिलावर ने जाणुंदा (Janunda) गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया।

शिक्षा मंत्री दिलावर का पाली दौरा

पाली: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने पाली (Pali) जिले के देवली आउवा (Devli Aauwa) स्थित एक राजकीय स्कूल का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रार्थना सभा में छात्रों को सूर्य नमस्कार और राष्ट्रीय गीत का गायन कराने के निर्देश दिए। दिलावर ने जाणुंदा (Janunda) गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया।

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मंगलवार को पाली जिले के दौरे पर रहे। वे पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन के जाणुंदा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने भामाशाह द्वारा निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने चामुंडा माता मंदिर में दर्शन किए।

देवली आउवा स्कूल का औचक निरीक्षण

मंत्री दिलावर ने देवली (आउवा) में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर की जांच की और अध्यापकों को अध्यापन कार्य के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

प्रार्थना सभा में सूर्य नमस्कार और राष्ट्रीय गीत के निर्देश

शिक्षा मंत्री ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि स्कूल की प्रार्थना सभा में प्रतिदिन सूर्य नमस्कार, वंदे मातरम गायन और राष्ट्रीय गीत का गायन करवाया जाए। इस दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक वंदे मातरम का गायन भी किया। स्कूल परिवार ने मंत्री से स्कूल के बीच से गुजर रही 33 केवी लाइन को अन्यत्र स्थापित करने का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने उपखंड अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य केंद्र और ग्राम सफाई का जायजा

जणुंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान, दिलावर ने कर्मचारियों से मौसमी बीमारियों और दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने देवली ग्राम की सफाई व्यवस्था की भी स्वयं जांच की। पूरे गांव में घूमकर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और साथी रहे पूर्व विधायक खंगार राम चौधरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

आचार्य महाश्रमण से भेंट और कार्यक्रम में सहभागिता

मंत्री दिलावर जाणुंदा स्कूल में आयोजित आचार्य श्री तुलसी दीक्षा शताब्दी समारोह कार्यक्रम में भी शामिल हुए। वहां उन्होंने युग प्रधान आचार्य महाश्रमण से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित सहित जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।