राजस्थान में ’ED’ : दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी, अब ये परीक्षाएं भी रडार पर, कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी, अब ये परीक्षाएं भी रडार पर, कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
Ad

Highlights

राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण में ईडी किसी को भी बख्शने के मुड में नहीं है। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि ईडी अब रीट के अलावा अन्य 6 परीक्षाओं को भी संदेह के घेरे में लेते हुए जांच करेगी। 

जयपुर | राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले ED कई प्रशासनिक अधिकारियों पर गाज गिराने वाली है। 

ईडी की रडार में कई अधिकारियों के भी नाम शामिल हैं। 

राजस्थान में ईडी की दस्तक से जहां कांग्रेस में भूचाल आया हुआ है वहीं भाजपा को बड़ा मौका मिल गया है।

ऐसे में राजस्थान का सियासी पारा और भी गरमा गया है। 

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण में ईडी किसी को भी बख्शने के मुड में नहीं है। 

ये भी जानकारी सामने आ रही है कि ईडी अब रीट के अलावा अन्य 6 परीक्षाओं को भी संदेह के घेरे में लेते हुए जांच करेगी। 

ईडी अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा, उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा, कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा, ग्राम विकास, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, बिजली विभाग में जूनियर व कमर्शियल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक मामले को लेकर कार्रवाई करने की तैयारी में है। 

बता दें कि, ईडी ने सोमवार को राजस्थान में दस्तक देकर कई जिलों में छापेमारी की जो आज मंलवार को भी जारी है।

ये भी माना जा रहा है कि ईडी अब रीट और आरपीएससी से जुड़ी परीक्षाओं में पेपर लीक होने को लेकर कोई बड़ा खुलासा भी कर सकती है।

ईडी के हाथ लगे अहम दस्तावेज

जानकारी सामने आ रही है कि छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं। 

जिनसे कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है। 

ईडी को छापेमारी के दौरान अहम दस्तावेज मिले हैं जिनमें प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता पाए जाने के सबूत मिले हैं।

बता दें कि, सोमवार को ईडी ने राजधानी जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बाड़मेर, उदयपुर, जालोर, सिरोही सहित कई जिलों में कार्रवाई की थी।

अभी तक पकड़ से बाहर है मास्टरमाइंड ढाका

गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती पेपर लीक का मास्टरमाइंड सुरेश ढाका अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। 

सुरेश ढाका फरार चल रहा है। हालांकि एसओजी ने ढाका के साथी भूपेंद्र सारण को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है।

Must Read: भजनलाल शर्मा नए सीएम बने, प्रेमचंद बैरवा और दिया कुमारी उप मुख्यमंत्री

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :