बीजेपी पर गहलोत ने कहा: कुछ लोग राम मंदिर की राजनीति के लिए हिन्दू बने है, ऐसे लोगों का हिन्दू धर्म से कोई वास्ता नहीं
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों बयानबाजी के मामले में पुरे मूड में आए हुए है और एक के बाद एक भाजपा नेताओ सहित पूरी भाजपा पर खासे हमलावर है. आज एक बार फिर से गहलोत ने राम मंदिर और हिन्दू धर्म के सवाल पर भाजपा पर करारा हमला बोला है.
Jaipur | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों बयानबाजी के मामले में पुरे मूड में आए हुए है और एक के बाद एक भाजपा नेताओ सहित पूरी भाजपा पर खासे हमलावर है. आज एक बार फिर से गहलोत ने राम मंदिर और हिन्दू धर्म के सवाल पर भाजपा पर करारा हमला बोला है.
अशोक गहलोत इन दिनों अपनी जनकल्याणकारी योजनाओ सहित सरकार के काम के बूते फिर से वापसी का दावाका कर रहे है और बिपरजॉय तूफ़ान से प्रभावित इलाको का लगातार दौरा करके हर पीड़ित को राहत पहुंचाने का वादा कर रहे है.
तूफ़ान प्रभावित जालौर से अशोक गहलोत ने मीडिया को सम्बोधित किया और भाजपा सहित आरएसएस को लपेटे में ले लिया. इस दौरान अशोक गहलोत ने राम मंदिर सहित हिन्दू धर्म आस्था और गाय जैसे मुद्दों पर खुलकर बेटिंग की.
अशोक गहलोत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का हिंदुत्व का एजेंडा बिलकुल नहीं चलने देंगे. इसके बाद गहलोत भाजपा पर और ज्यादा मुखर हो गए और कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को लड़वाती है. जबकि मैं भाजपा से बड़ा हिन्दू और गौभक्त हूँ.
CM बोले कि हमारी आस्था हिन्दू धर्म में उनसे { भाजपा } से ज्यादा है. लेकिन कुछ लोग राम मंदिर पर राजनीति के लिए हिन्दू बने है जबकि उनका हिन्दू धर्म से कोई वैसा नहीं है.
इतना ही नहीं अशोक गहलोत ने इस दौरान खुद को गौभक्त बताते हुए उनकी सरकार द्वारा गायों के लिए किए गए काम भी गिनवा दिए. गहलोत बोले कि उन्होंने लाम्पी वायरस से गायों की मौत के मामले में किसानों को चालीस हजार रुपए मुआवजा दिया. वह गायों के लिए काम करते है लेकिन वोट नहीं मंगाते.