Highlights
सांसद बेनीवाल ने केन्द्र सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी भले ही वे पहलवानों के धरने में अकेले आए हैं, लेकिन सरकार ने समय रहते संज्ञान नहीं लिया तो भीड़ के साथ जंतर मंतर पर प्रदर्शन होगा।
जयपुर | राजस्थान के नागौर जिले से सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को खुली चुनौती दे डाली है।
नागौर सांसद बेनीवाल ने हमेशा की तरह मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के धरना प्रदर्शन और मांगों का समर्थन किया है।
बेनीवाल ने जिस तरह से मोदी सरकार के खिलाफ हुए किसान आंदोलन में किसानों का समर्थन किया उसी तरह से वे अब पहलवानों का समर्थन करते नजर आ रहे हैं।
इसके लिए सांसद पहलवानों को न्याय दिलाने की मुहीम में कूद पड़े हैं।
उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी स्थित जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के आंदोलन को सपोर्ट करते हुए उनकी सभी मांगे मानने की केंद्र सरकार से अपील की।
उन्होंने कहा कि सरकार महिला खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव करने वाले आरोपी भाजपा सांसद को बचाने का प्रयास कर रही है।
सांसद बेनीवाल ने कहा है कि हमारी किसान कौम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जीत नहीं पाएंगे।
हरियाणा के किसान वर्ग के बेटे और बेटियों ने हमेशा देश के लिए सर्वाधिक मेडल जीते हैं लेकिन अब जब पहलवान आंदोलन कर रहे हैं तो उन्हें वर्ग विशेष से जोड़कर बीजेपी ने अपनी ओछी मानसिकता दिखाई है।
'PM मोदी को पता है सामने विपक्ष है नहीं,वो अपने लोगों को बचाते हैं,BJPअब राजस्थान और कर्नाटक में हारेगी,बृजभूषण के बारे में शाह क्यों नहीं बोल रहे,सरकार की ईट से ईट बजा देंगे'- जंतर मंतर पहुंचकर बोले Hanuman Beniwal @hanumanbeniwal @SoniaDehati @BajrangPunia @SakshiMalik… pic.twitter.com/QRd9jPuRVo
— Haryana Tak (@haryana_tak) April 27, 2023
नहीं मानी मांग तो भीड़ होगी साथ
सांसद बेनीवाल ने केन्द्र सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी भले ही वे पहलवानों के धरने में अकेले आए हैं, लेकिन सरकार ने समय रहते संज्ञान नहीं लिया तो भीड़ के साथ जंतर मंतर पर प्रदर्शन होगा।
इसी के साथ बेनीवाल ने अमित शाह को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हर बात पर बयान देने वाले गृह मंत्री शाह पहलवानों के मामले में खामोश क्यों हैं। उन्हें भी तो इस मामले में बोलना चाहिए।