JALORE: जालोर शहर में ब्रहाम्णी माता मंदिर का वार्षिक मेले का आयोजन रात्रि में हुए देर रात तक भजन संध्या सुबह शिखर पर चढ़ाई ध्वजा

जालोर शहर के सिरे मंदिर रोड़ वेरा बोल्डी पर स्थित माली (mali) समाज के जैसलमेरीया सोलंकी (solanki) कुल की कुलदेवी ब्रहाम्णी माता मंदिर का वार्षिक उत्सव मनाया।

जालोर शहर में ब्रहाम्णी माता मंदिर का वार्षिक मेले का आयोजन

जालोर | जालोर शहर के सिरे मंदिर रोड़ वेरा बोल्डी पर स्थित माली (mali) समाज के जैसलमेरीया सोलंकी (solanki) कुल की कुलदेवी ब्रहाम्णी माता मंदिर का वार्षिक उत्सव मनाया। एक शाम ब्रहाम्णी माता के नाम भजन संख्या व लाभार्थी परिवार के द्वारा मंदिर शिखर पर ध्वजा (flag) चढाई गई। इस दौरान जालोर (jalore) व गुजरात (gujarat) से बड़ी संख्या में सोलंकी कुल के लोग शामिल हएं।

रछोड़ाराम ने बताया- माली सोलंकी जैसलमेरीया परिवार की कुलदेवी का 8वा वार्षिक उत्सव मनाया गया। शनिवार को मंदिर परिसर में हवन किया। इसके बाद भोजन प्रसादी व रात्रि को एक शाम बहाम्णी माता के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें रमेश लोहार एण्ड पार्टी (ramesh lohar and parti), शारदा सुथार (sharada suthar), अर्जुन माली (arjun mali) डिसा के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। जिस पर देर रात तक माताजी व भैरूजी के भजनों पर श्रोता झूमते रहे। वहीं भजन संध्या के दौरान 2025 में होने वाले वार्षिक उत्सव के चढ़ावों की बोलियां लगाई गई।

दूसरे दिन शनिवार को सुबह माताजी का श्रृंगार कर महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया एवं ब्राह्मणी माताजी के दर्शन किए गए। इसके बाद लाभार्थी परिवार के द्वारा मंदिर शिखर पर ध्वजा चढाई गई।

इस दौरान प्रहलाद भाई (prahalad), गुलाराम, भंवरलाल, समेलाराम, भबुताराम, सुरेश सोलंकी, भंवरलाल, उकाराम माली, छोगाराम माली, प्रमिला सोलंकी, नर्मदा सोलंकी, हकमाराम सोलंकी, पकाराम माली, प्रेस भाई, जितेन्द्र व अनिल सहित डिसा, बड़गांव, मंडार, तिलोड़ा, भीनमाल(Bhinmal), माली समाज के कई लोगों की मौजूदगी रही।