गुलाबी नगरी: राष्ट्र प्रेम के गीतों पर अपने आप ही थिरकने लगे जयपुराइट्स के पैर

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 2024 डीजीपी की मौजूदगी में राजस्थान पुलिस के बैंड ने मोहा गुलाबी नगरी के वाशिन्दों का दिल |

विभिन्न आयोजनों के क्रम में राजस्थान पुलिस बैंड

जयपुर। राजस्थान पुलिस दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे विभिन्न आयोजनों के क्रम में राजस्थान पुलिस बैंड (Rajasthan Police Band) द्वारा बुधवार की शाम को जवाहर सर्किल को सुरों से सजाया गया। राजस्थान पुलिस के बैंडवादकों (band players) ने अपनी मनोरम प्रस्तुति से वहां उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया।

     
ये देश है वीर, जवानों का वंदे मातरम, ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी, सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा, संदेशे आते है आदि धुनों पर बैंडवादन कर  बैंडवादक कलाकारों (bandleader artists) ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी और वहाँ उपस्थित देशी-विदेशी पर्यटको, पावणों, युवाओं, बच्चों व सभी आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

पुलिस बैंड के अद्भुत और अनूठे प्रदर्शन में राजस्थान पुलिस कें सैन्ट्रल बैंड, हाड़ी रानी बटालियन और संयुक्त बैंज (ब्रास बैंड) के बैंड वादकों के दल ने अपनी चित्ताकर्षक प्रस्तुतियों (fascinating presentations) से बड़ी संख्या में उपस्थित हर वर्ग के दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

बैंड वादकों (band players) द्वारा बारी-बारी से दी गई अलग-अलग प्रस्तुतियों के बाद लोगों ने बार-बार तालियों की गूंज से उनकी जोरदार हौसला बढ़ाई की और इस शानदार प्रदर्शन पर खूब दाद देते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया।
     
देशभक्ति से सराबोर इस कार्यक्रम में विभिन्न सुर तो सजे ही, खुशनुमा मौसम के बीच जवाहर सर्किल उद्यान की प्राकृतिक छटा, हरियाली घटा और वृक्षो पर सजाई गई रोशनी के बीच धुनों ने वहाँ बैठे दर्शको की खूब तालियां बटोरी।


      
पुलिस महानिदेशक (Director General of police) साहू के साथ ही इस भव्य सुहानी साँझ के साक्षी महानिदेशक पुलिस सर्वश्री संजय अग्रवाल, हेमन्त प्रियदर्शी, सुनील बिश्नोई, गोविन्द गुप्ता, वी के सिंह आदि भी रहे। पुलिस मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं आयुक्तालय के पुलिस अधिकारी आदि मौजूद रहे।