सीपी जोशी का हमला: गहलोत चाहे जितने पेड वर्कर लगा लें, अपनी सरकार की नाकामियों को छिपा नहीं सकते

गहलोत चाहे जितने पेड वर्कर लगा लें, अपनी सरकार की नाकामियों को छिपा नहीं सकते
CP Joshi
Ad

Highlights

सीपी जोशी ने कहा कि नमो वॉलंटियर्स सायबर योद्धा हैं, समाज में ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सीधा मैसेज पहुंचाने का काम करते हैं। गहलोत सरकार ने इन साढ़े चार सालों में जो किया है वह किसी से छिपा नहीं है।

जयपुर | नमो वॉलंटियर्स प्रदेश कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय (BJP Office) में किया गया। जिसमें प्रदेशभर की सभी विधानसभा क्षेत्रों से चयनित नमो वॉलंटियर्स कार्यशाला में पहुुंचे।

इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) , प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और सांसद एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्द्धन सिंह राठौड ने सभी वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार हमारे ऊपर आरोप लगाती है कि हमने उनकी योजनाओं को बंद किया था जबकि सच्चाई यह है कि 2018 में सत्ता में आते ही गहलोत सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की अन्नपूर्णा योजना, भामाशाह योजना, टोलमुक्त स्टेट हाईवे, विद्युत बिल पर मिलने वाली सब्सिडी जैसी योजनाओं को बंद कर दिया।

वहीं खुद कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सत्ता में आने के बाद बिजली बिल पर चार्ज नहीं बढाएंगे लेकिन साढे चार साल में कई बार रेट बढाए किसान कर्जमाफी वादा झूंठा निकला, बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं से वादा खिलाफी की गई। 

सीपी जोशी ने कहा कि नमो वॉलंटियर्स सायबर योद्धा हैं, समाज में ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सीधा मैसेज पहुंचाने का काम करते हैं। गहलोत सरकार ने इन साढ़े चार सालों में जो किया है वह किसी से छिपा नहीं है। चाहे वह तुष्टिकरण के तहत शिव मंदिर तोडना हो या राम भगवान का मंदिर गिराना हो।

पेपर लीक से युवाओं के हितों पर कुठाराघात, महिला और दलित उत्पीडन, जंगलराज और भ्रष्टाचार से आज प्रदेश की जनता पूरी तहर त्रस्त हो चुकी है। रीट पेपर लीक के बाद आत्महत्या करने वाले कन्हैया लाल का क्या दोष था जो उन्हे अकाल मौत मरना पडा। देशभर में राजस्थान को दुष्कर्म और अपराध की घटनाओं ने शर्मशार किया है।

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने नमो वॉलंटियर्स से प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम पूंछे जिसके जवाब में सभी कार्यकर्ताओं ने पीएम आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा लोन योेजना, जल जीवन मिशन योजना, मातृत्व वंदन योजना, आयुष्मान योजना और करोडो घरों में शौचालय की सौगात सहित विभिन्न योजनाओं के नाम गिनाए। 

प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखन ने नमो वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी रचनात्मकता के सहारे नमो वॉलंटियर्स प्रदेश का भाग्य अवश्य बदलेंगे। नमो वॉलंटियर्स के नाम के आगे उस आमदी का नाम जुडा है, जो 24 घंटे और सातों दिन देश के लिए काम करते हैं। हमारा सौभाग्य है कि हमें नरेंन्द्र भाई मोदी के रूप में  प्रधानमंत्री मिले।

 एक प्रसंग का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि चुरू में प्रधानमंत्री मोदी की सभा की तैयारियां पूरी हो चुकी थी उसी समय सर्जिकल स्ट्राईक भी हुई थी जिसकी मॉनिटरिंग खुद प्रधानमंत्री कर रहे थे। उसके बावजूद समय निकालकर मोदी सभा में पहुंचे। 

संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि नरेंन्द्र मोदी का मतलब  ‘ए मैन ऑफ डवलपिंग इंडिया’ है। आज भारत इक्कीस वीं सदी के स्वर्णिम काल को जी रहा है। जिसमें अमेरिका जैसे देश भारत को 21 तोपों की सलामी देते हैं।

मोदी इज दा बॉस की उपाधियों से भारत के प्रधानमंत्री को नवाजा जाता है। इंग्लैंड जैसे देश आज अर्थव्यवस्था के मामले में भारत से पीछे हैं। युवाओं को निजी हित से आगे बढकर देश के पुर्ननिर्माण, स्वावलंबन और आत्मनिर्भता की दिशा में मिशन के रूप में काम करना चाहिए।

इस दौरान उन्होने कहा कि राम मंदिर निर्माण और धारा 370 समाप्त करना साबित करता है कि देश मजबूत हाथों में है। 

नमो वॉलंटियर्स प्रदेश कार्यशाला को संबोधित करते हुए सासंद राज्यवर्धन सिह राठौड ने कहा कि युवाओं में प्रदेश की गहलोत सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। सरकार की नियत सही होती तो इन साढे चार सालों में किसानों और युवाओं से धोखा नहीं करती।

गहलोत सरकार ने आम राजस्थानी के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है। प्रदेश में घूसखोरी अब आम हो गई है, कांग्रेस सरकार ने पहले विधायकों को लूट की खुली छूट दी अब जनता के लिए तिजोरी खोली है। साढे चार साल तक सरकार के विधायक और मंत्री जनता को लूट रहे थे, अब तिजोरी खोली है तो जनता को भी मौका छोडना नहीं चाहिए।

प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है, जो अब इन्हे उखाडकर ही दम लेगी। नमो वॉलंटियर्स को प्रदेश की सरकार के जंगलराज, भ्रष्टाचार और महिला दलित उत्पीडन को लेकर सायबर माध्यमों से जनता तक पहुचंना चाहिए।  

नमो वॉलंटियर्स प्रदेश कार्यशाला में मंच संचालन राजेश गुर्जर ने किया इस अवसर पर प्रदेश मंत्री बिजेंन्द्र पूनिया, सोशल मीडिया संयोजक हीरेन्द्र कौशिक, आईटी संयोजक धनराज सोलंकी, सह संयोजक शिवम विजयवर्गीय आदि लोग मौजूद रहे।  

Must Read: पीएम मोदी के आगमन से पहले राजस्थान कांग्रेस में बड़ा फेरबदल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :