राजस्थान काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष: कल प्रधानमत्री मोदी को इस्तीफा देना पड़ेगा, चुनाव आयोग को पंगु बनाया, खुद को साहूकार बताने वाले ही चोर होते है

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव आयोग को पंगु (paralyzed) बताते हुए सवाल उठाए हैं। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- निर्वाचन आयोग को बीजेपी और मोदी सरकार ने घेरे में ले रखा है, दबाव बना रखा है।

राजस्थान काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
जयपुर | कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव आयोग को पंगु (paralyzed) बताते हुए सवाल उठाए हैं। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- निर्वाचन आयोग को बीजेपी और मोदी सरकार ने घेरे में ले रखा है, दबाव बना रखा है। कांग्रेस की तरफ से चुनाव आयोग को जो भी शिकायत की गई, एक भी शिकायत पर किसी बीजेपी नेता को नोटिस नहीं दिया गया। एक तरीके से चुनाव आयोग पंगु बन गया है। डोटासरा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
 
निर्वाचन आयुक्त निष्ठुर, कुछ भी जवाब देने को तैयार नहीं
 
डोटासरा ने कहा- निर्वाचन आयुक्त निष्ठुर है, कुछ भी जवाब देने को तैयार नहीं है। मैं दिखवाता हूं, इसके अलावा यहां के चुनाव आयुक्त के पास कोई जवाब नहीं है। हमने प्रदेश कांग्रेस की तरफ से 26 शिकायतें कीं। 
 
प्रमाण के साथ कहा था कि आपकी गाइडलाइन के हिसाब से बयान नहीं देने चाहिए थे, इसके बावजूद कोई नोटिस जारी नहीं किया। चुनाव आयोग को अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह कहने की क्या जरूरत पड़ गई कि हम दबाव में नहीं है, पक्षपात नहीं करते। जो खुद को ज्यादा साहूकार बताता है वही चोर होता है।
 
देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है

डोटासरा ने कहा- राजस्थान में कांग्रेस, भाजपा से ज्यादा सीट हासिल करेगी। देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को कल राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपना पड़ेगा। भाजपा के पास कोई मुद्दे नहीं थे। 
 
10 साल में कोई काम नहीं किया। ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे महंगाई कम हुई हो, जनता को राहत मिली हो। जनता में उनके प्रति गुस्सा था और संविधान की संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही थी।
बीजेपी के नेता और सांसद कह रहे थे 400 सीट चाहिए, क्योंकि संविधान बदलना है। इन बयानों से लोगों में रोष था और जनता ने बीजेपी को वोट नहीं दिया, इंडिया गठबंधन (INDIA alliance) को वोट दिया।
 
डोटासरा ने कहा- देश की जनता ने शानदार चुनाव लड़ा। देश के मुद्दों के ऊपर उन्होंने वोट किया है, देश के लोकतंत्र और संविधान (Constitution) को बचाने के लिए वोट किया है।
राजस्थान में कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है, जनता ने आशीर्वाद दिया। जनता ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोटिंग की, अच्छी खासी सीटों पर जीतेंगे।
 
राजस्थान में कांग्रेस को बीजेपी से ज्यादा सीटें मिलेगी
 
डोटासरा ने कहा- 6 महीने में भजन लाल (Bhajanlal) सरकार ने कोई काम नहीं किया। लोग लू से मरते रहे। एसएमएस में 50-60 डेड बॉडी आ रही थी, उनमें से बहुत सी अज्ञात थीं, उनकी पहचान तक नहीं की गई। 
 
राजस्थान में इंडिया गठबंधन को अच्छा बहुमत दिया है। राजस्थान में कांग्रेस चाहे बीजेपी से एक सीट ज्यादा जीते, लेकिन कांग्रेस का अपर हैंड रहेगा। लगभग 10 सीटों पर हंड्रेड परसेंट जीत रहे हैं और आठ सीटों पर कांटे की टक्कर है। बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
 
हमारे उम्मीदवारों ने कई जगह ईवीएम पर पहरे बैठाए
 
डोटासरा ने कहा- बीजेपी वाले हजार तरीके की बदमाशी कर सकते हैं। जयराम रमेश (jayram ramesh) के पास सूचना होगी, तभी उन्होंने कहा था कि अमित शाह (amit shah) ने 150 कलेक्टर को फोन किए हैं, तो आप समझ सकते हैं किस लेवल पर गड़बड़ी हो सकती है।
इस बार हमारा कार्यकर्ता बहुत सजग है। हमारे उम्मीदवार से लेकर काउंटिंग एजेंट और कार्यकर्ता बहुत सजग हैं। गिनती में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं कर सकें।
 
डोटासरा ने कहा- हमने ईवीएम के वोटों का फार्म 17 से मिलान करने को कहा है। फार्म 17 में वोटिंग शुरू होने से लेकर वोटिंग खत्म होने का टाइम, उस दौरान पड़े वोट का ब्योरा होता है।
फार्म 17 के डेटा का ईवीएम (evm) से मिलान करें। हमारे कई उम्मीदवारों ने तो ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पहरा तक बैठाया है। कोटा, सीकर सहित तीन चार जगह उम्मीदवारों ने पहरा भी बैठाया है।