Cricket: IPL-2024 टॉप-2 में किसकी होगी एंट्री

राजस्थान अपना आखिरी मैच हार जाए और हैदराबाद अपने दो में से एक मैच हार जाए तो ये तीनों टीमों 16-16 अंक पर आकर ठहर जाएंगी |

IPL Team
नई दिल्ली | पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स(RR) को हराया और खुश हुए सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) और चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) के फैन | आईपीएल 2024 अब इसी दौर में है, जब एक टीम की जीत दूसरे को खुशी या गम दे रही है | अब पंजाब किंग्स की जीत को ही लीजिए | वैसे तो इस जीत से उसकी सेहत पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा | वह पॉइंट टेबल(point table) में इस जीत के बाद भी नौवें नंबर पर ही है | लेकिन उसकी जीत ने टॉप-2 की लड़ाई को बेहद रोमांचक बना दिया है | 
 
राजस्थान रॉयल्स(RR)- 13 मैच में 16 अंक, नेटरनरेट 0.273

पटरी से उतर चुकी राजस्थान रॉयल्स(RR) को बुधवार रात लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा | हालांकि, इस हार से पहले ही वह प्लेऑफ(playoff) में जगह बना चुकी है | अभी उसके 13 मैच से 16 अंक हैं | राजस्थान को अब लीग राउंड में सिर्फ कोलकाता नाइटराइडर्स(KKR) से खेलना है | अगर राजस्थान की टीम जीती तो उसके 18 अंक हो जाएंगे | लेकिन इसके बावजूद टॉप-2 में उसकी जगह पक्की नहीं मानी जा सकती | सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) उसे चैलेंज कर सकती है |
सनराइजर्स हैदराबाद(SRH)- 12 मैच में 14 अंक, नेटरनरेट 0.406

सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के लिए पंजाब की जीत अच्छी खबर है | इससे यह तय हो गया कि राजस्थान रॉयल्स(RR) 18 अंक से आगे नहीं जा सकती | एसआरएच(SRH) की बात करें तो उसके अभी 2 मैच बाकी हैं | अगर वह ये दोनों मैच जीत ले तो 18 अंक तक पहुंच सकती है | अगर ऐसा हुआ तो बेहतर नेटरनरेट के चलते वह राजस्थान (यदि उसके 18 अंक हुए) को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच सकती है | टॉप-2 टीमों के बीच क्वालिफायर-1 मुकाबला होगा | हैदराबाद को लीग स्टेज पर अभी गुजरात टाइटंस(GT) और पंजाब किंग्स(PBKS) से खेलना है |
चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK)- 13 मैच में 14 अंक, नेटरनरेट 0.528

पंजाब की जीत ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए भी टॉप-2 में जाने का मौका बना दिया है | CSK को लीग स्टेज में अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(RCB) से खेलना है | अगर चेन्नई जीतती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे | नेट रनरेट के मामले में वह राजस्थान और हैदराबाद दोनों से बेहतर है | ऐसे में अगर राजस्थान अपना आखिरी मैच हार जाए और हैदराबाद अपने दो में से एक मैच हार जाए तो ये तीनों टीमों 16-16 अंक पर आकर ठहर जाएंगी | ऐसा हुआ तो बेहतर रनरेट के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) टॉप-2 में जगह बना लेगी |