काश बैट नहीं बदला होता: 16.25 करोड़ का खिलाड़ी ढेर, रणजी ट्रॉफी का हीरो शेर, जीता हुआ मैच हार बैठे धोनी

16.25 करोड़ का खिलाड़ी ढेर, रणजी ट्रॉफी का हीरो शेर, जीता हुआ मैच हार बैठे धोनी
Chennai Team IPL 2023
Ad

Highlights

आईपीएल 2023 के सबसे महंगे बिके खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने ही चेन्नई का बंटाधार कर दिया। जब बेन स्टोक्स मैदान पर उतरे तो दर्शकों को उनसे बड़े और तेज तर्रार स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन स्टोक्स तो 6 गेंदों में मात्र 7 रन बनाकर ही निकल लिए।

नई दिल्ली |  शुक्रवार से घरेलू क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल 2023 का चौके-छक्कों के साथ आगाज हो गया।

इसमें पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस यानि महेन्द्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या की नेतृत्व वाली टीम के बीच खेला गया।

इस रोमांचक मुकाबले में धोनी की चेन्नई टीम जीता जीताया मैच हार बैठी। गुजरात ने 4 गेंद बाकी रहते चेन्नई टीम को पीट दिया।

जिसके चलते धोनी की टीम अपने पहले ही मुकाबले में हार गई। पहले मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया।

आईपीएल 2023 में चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने ही टीम का बंटाधार कर दिया।

जब बेन स्टोक्स मैदान पर उतरे तो दर्शकों को उनसे बड़े और तेज तर्रार स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन स्टोक्स तो 6 गेंदों में मात्र 7 रन बनाकर ही निकल लिए।

बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। 

ऐसे में अगर बेन स्टोक्स का आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो उन्हें बाहर बैठने में ज्यादा मैचों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

इससे पहले बेन स्टोक्स का आईपीएल बेहद खास रहा है। उन्होंने आईपीएल के 44 मैचों में 927 रन बनाए है साथ ही 28 विकेट भी झटके हैं।

हालांकि, बेन स्टोक्स की कमी को भारतीय खिलाड़ी ने ऋतुराज गायकवाड़ पूरा करते हुए नजर आए।

ऋतुराज ने ओपनिंग पर उतरते हुए ऐसी विस्फोटक पारी खेली की मैदान में छक्के ही छक्के लगते दिखाई दिए। उन्होंनें 92 रनों की आतिशी पारी खेली। 

काश अगर उन्होंने 92 के स्कोर पर अपना बैट नहीं बदला होता तो हो सकता है उनका शतक पूरा हो जाता। 

दरअसल, उन्होंने इस स्कोर पर अपना बैट चेंज कर लिया और अगली ही बॉल पर शॉट खेलते हुए कैच आउट हो गए, लेकिन उन्होंने मात्र 50 गेंद में 92 रन की तूफानी पारी खेल दर्शकों का पैसा वसूल करवा दिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी 92 रन की पारी में कुल 9 छक्के जड़े।

ऋतुराज ने आईपीएल 2022 में 14 मैच में 368 रन ठोके थे।  उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए थे।

आईपीएल का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में खेला जाएगा

Must Read: पाक का चला बल्ला तो झूमकर नाचे पाकिस्तानी चाचा, जब भारतीय टीम ने खोले हाथ तो बिगड़ गई तबीयत

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :