Highlights
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में विराट कोहली कंगारुओं पर भूखे शेर की तरह झपटे और टेस्ट में अपना 28वां शतक जमाया...
तीन सालों से शतक का इंतजार कर रही भारत की रन मशीन यानि टीम इंडिया कोहली भाई साब ने आखिरकार शतकों का सूखा खत्म कर ही दिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में विराट कोहली कंगारुओं पर भूखे शेर की तरह झपटे और टेस्ट में अपना 28वां शतक जमाया।
बता दें कि, मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए कंगारू टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों को टीम इंडिया पर बड़ा दबाव महसूस होने लगा था।
लेकिन जैसे ही टीम इंड़िया के खिलाड़ी अपनी पहली पारी खेलने उतरे तो कंगारू झटपटाने लगे।
टीम इंडिया की पहली पारी में तीसरे दिन ओपनर शुभमन गिल ने भी शतक ठोककर अपनी काबलियत दिखाई थी।
वे इस साल के केलेंडर में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले खिलाड़ी भी बने। गिल ने 128 रन बनाए थे।
इसके बाद लोगों के निशाने पर आई भारतीय रन मशीन विराट कोहली के बल्ले से भी रनों की गुलाल उड़ने लगी और उन्होंने भी अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 75वां शतक ठोक डाला। हालांकि, विराट दोहरे शतक से चूक गए और 186 पर आउट हो गए।
हालांकि, टीम इंडिया ने अहमदाबाद टेस्ट में फिर से वापसी कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑल आउट होने से पहले 571 रन बना डाले।
इसके बाद खेल समाप्त होने तक कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए है।
बता दें कि, सोमवार यानि कल मैच का पांचवां और आखिरी दिन है। कंगारुओं को करारा जवाब देने के बाद अब इस मैच के ड्रॉ होने के चांस बन गए हैं।
गौरतलब है कि, विराट कोहली ने इससे पहले नवंबर 2019 में टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी लगाई थी।
तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद से वे टेस्ट में शतकीय पारी लगाने के लिए तरस रहे थे।
आपको बता दें कि, विराट कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में 28वां शतक है और एक दिवसीय क्रिकेट में वह 46 शतक लगा चुके हैं इसी के साथ उन्होंने टी20 में भी एक सेंचुरी जड़ी है।