केजरीवाल का शीशमहल : 45 करोड़ का बंगला बनवाने पर चौतरफा घिरे अरविन्द केजरीवाल, अब पुराने साथी ही कह रहे ही केजरीवाल ने सब मिट्टी में मिला दिया

45 करोड़ का बंगला बनवाने पर चौतरफा घिरे अरविन्द केजरीवाल, अब पुराने साथी ही कह रहे ही केजरीवाल ने सब मिट्टी में मिला दिया
ak
Ad

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद  के बंगले पर किए 45 करोड़ रुपये खर्च करने को लेकर हर तरफ से घिरे हुए है.

न केवल विपक्ष बल्कि उनके खुद के पुराने साथी ही अब अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलने लगे है. 

एक तो शराब घोटाले को लेकर बढ़ी मुश्किल अरविंद केजरीवाल का पीछे नहीं छोड़ रही ऊपर से उनके बंगले को बनवाने के लिए हुआ करोड़ो का खर्च उनके लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है. 

केजरीवाल के बंगले को लेकर सबसे पहले भाजपा ने दवा किया कि खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल में अपने बंगले में 45 अक्रोड रूपए खर्च किए. जिसके बाद बागनले वाले विवाद में केजरीवाल लगातार घिरे हुए है और यह विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. 

आज अरविंद केजरीवाल के अन्ना आंदोलन के दो पुराने साथियों ने भी उनपर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने एना आंदोलन को मिटटी में मिला दिया. बंगले पर 45 करोड़ रूपए खर्च करने के दावों के बाद आप के पूर्व नेता और केजरीवाल के पुराने साथी प्रशांत भूषण और आशुतोष शर्मा ने केजरीवाल को जमकर खरी खोटी सुना दी. 

ट्विटर पर प्रशांत भूषण ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि-

तीन चार कमरे के मकान से, 44 करोड़ के महल तक, वह भी सरकारी खर्चे पर! आम आदमी, से खास राजा! यह कहां आ गए हम! पूरे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को मिट्टी में मिला दिया!

Must Read: रामनवमी शोभायात्रा पर पत्थरबाजी के बाद गुजरात के वडोदरा में तनाव, पुलिस ने संभाली स्थिति

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :