JALORE: ईदुल फितर उत्साह पूर्वक मनाई गई, और नमाज अदा कर गले मिले, दी मुबारकबाद

ईदुल फितर उत्साह पूर्वक मनाई गई, और नमाज अदा कर गले मिले, दी मुबारकबाद
ईदुल फितर उत्साह
Ad

Highlights

भाईचारा बना रहे इसको लेकर भी संदेश दिया ,वही पर सरपंच सलीम खान, पूर्व सरपंच सदीक खान, जमाल ख़ान, मौलाना अकबर खान व समस्त महमूदी जमात, समेत आस पास के क्षेत्र से आए तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे |

जालौर | बागोड़ा उपखंड मुख्यालय निकट  खोखा के बागोड़ा सिणधरी रोड स्थित शाही ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई और ईद की नमाज पीर सैय्यद गुलाम रसूल शाह जिलानी उर्फ वीर बापू लूणी शरीफ कच्छ गुजरात ने अदा करवाई और ईद की नमाज के बाद हाथ उठा कर मुल्क में अमन चैन शांति मोहब्बत भाईचारे के लिए दुआ मांगी वही हाजी मीर मोहम्मद अकबरी ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए को कहा और सबको एक और नेक रहने की हिदायत दी जिसमे जामा मस्जिद के पेश इमाम गुलाम मोहम्मद अकबरी ने भी बताया की हमे हमेशा अच्छे कामों में आगे आना चाहिए और अच्छा कार्य करना चाहिए |

भाईचारा बना रहे इसको लेकर भी संदेश दिया ,वही पर सरपंच सलीम खान, पूर्व सरपंच सदीक खान, जमाल ख़ान, मौलाना अकबर खान व समस्त महमूदी जमात, समेत आस पास के क्षेत्र से आए तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे |

मोहब्बत वो भाईचारे का पैगाम है ईद का त्यौहार

ईद के दिन सभी मोमिन भाईयो ने एक दूसरे को गले से गला मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी और एक रहने की नेक रहने की दुआ मांगी वही सब लोगो में ईद की खुशी दिखी और भाईचारे का सभी ने पैगाम दिया और सभी लोगो ने अपने अपने घर जाकर ईद के पर्व पर सैविया बनाई और एक दूसरे को खिलाकर मोहब्बत की मिसाल दी और मीठी ईद का आनद लिया

Must Read: जयपुर के महारानी कॉलेज में केन्द्रीय मंत्री के सामने क्यों राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को जड़ा थप्पड़, कौन है ये अरविन्द जाजड़ा

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :