56 भोग और महाआरती: गोयली चौराया व्यापार मंडल की ओर से गणपति विसर्जन

गोयली चौराया व्यापार मंडल की ओर से गणपति विसर्जन
गणेश महोत्सव के अंतर्गत भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
Ad

सिरोही | गोयली चौराया व्यापार मंडल की ओर से 11वें गणेश महोत्सव के अंतर्गत भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोमवार की संध्या को पंडित महेंद्र व्यास के सानिध्य में संध्या कालीन महाआरती और 56 भोग का आयोजन हुआ। महाआरती के बाद खीर एवं प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सिरोही के पूर्व महामंत्री वीरेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे।

मंगलवार को गणेश प्रतिमा का भव्य जुलूस गोयली चौराहा से शुरू होकर अहिंसा सर्किल, पैलेस रोड, सरजवाब गेट, सदर बाजार, बस स्टैंड रोड, जेल चौराहा होते हुए पुनः गोयली चौराहा पहुंचा और वहां से आगे कमेरी डैम में गणपति विसर्जन किया गया।

जुलूस में डीजे साउंड, ढोल, आतिशबाजी और झांकियों के साथ सैकड़ों महिला-पुरुष, बच्चे और व्यापारी भक्तगण नाचते-गाते हुए शामिल हुए। सरजवाब गेट पर सिरोही व्यापार महासंघ अध्यक्ष भरत माली एवं सचिव मोहनलाल माली के नेतृत्व में पुष्पवर्षा कर जुलूस का स्वागत किया गया।

विसर्जन के बाद प्रकाश प्रजापत रामपुर की ओर से सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन भी हुआ।

अध्यक्ष प्रकाश बी. माली ने बताया कि गणपति महोत्सव के आयोजन में सिरोही नगर के सभी व्यापारी भाइयों और सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, नरेंद्र सिंह मंडवारिया, भरत पुरोहित, ईश्वर दास वैष्णव, तरुण मारु, वी.पी. सिंह, हरीश माली, उम्मेदमल कुमावत, भूपेंद्र माली, चंदाराम चौधरी, दिलीप चौधरी, राजकुमार, हरिभाई, हिम्मत सुथार, आदाराम माली, वसंत सुथार, नारायण माली, मनीष जोशी, ज्ञानप्रकाश दाधीच, खेतपाल सिंह राव, गणपत प्रजापत, रूपाराम देवासी, कुलदीप कुमार, जगदीश माली, सल्लू भाई, मुकेश माली, अमृत माली, पुखराज, गोयली चौराहा टेम्पो यूनियन, सिरोही स्ट्रीट वेंडर सहित सैकड़ों व्यापारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Must Read: 905 पदों के लिए आरपीएससी आरएएस 2023 अधिसूचना जारी, ऑनलाइन आवेदन करें

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :