Highlights
- अयान खान ने अमित शर्मा बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया.
- आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन का दबाव डाला.
- पुलिस को अयान के पास से दो पहचान पत्र और नकली दस्तावेज मिले.
- चित्रकूट थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
जयपुर. हाल ही में अयान खान (Ayan Khan) ने अमित शर्मा बनकर एक युवती को फंसाया. उसने दुष्कर्म (rape) किया और धर्म परिवर्तन (religious conversion) का दबाव डाला. चित्रकूट थाना (Chitrakoot Police Station) में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. यह घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में हुई है.
पहचान छिपाकर प्रेम जाल
युवती ने शिकायत में बताया अयान खान ने अमित शर्मा बनकर दोस्ती की. उसने शादी का वादा कर युवती का विश्वास जीता और फिर दुष्कर्म किया. आरोपी ने कई महीनों तक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. युवती को अयान की असली पहचान पता चलने पर उसने इसका विरोध किया.
धर्म परिवर्तन का दबाव और धमकी
असली पहचान उजागर होने पर अयान ने युवती से मारपीट शुरू कर दी. वह उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का लगातार दबाव डाल रहा था. विरोध करने पर अयान ने युवती को बदनाम करने की धमकी दी. युवती ने बताया कि अयान पहले से शादीशुदा था, उसने यह बात छिपाई.
आरोपी की दोहरी पहचान
मामले की जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली. अयान खान के पास दो अलग-अलग पहचान पत्र पाए गए. एक पहचान पत्र में उसका नाम अयान खान दर्ज था. दूसरे में उसका नाम अमित शर्मा लिखा हुआ था. पुलिस को उसके पास से कई नकली दस्तावेज भी मिले. उसने इन दस्तावेजों का उपयोग अपनी पहचान छिपाने के लिए किया था.
पीड़िता के महत्वपूर्ण सबूत
युवती ने पुलिस को अयान के खिलाफ कई अहम सबूत सौंपे. इनमें गाली-गलौज और दुर्व्यवहार की फोन रिकॉर्डिंग शामिल थी. ये सभी सबूत इस गंभीर मामले में निर्णायक साक्ष्य माने जा रहे हैं. पीड़िता ने न्याय के लिए पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई थी.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
युवती की शिकायत पर बुधवार देर रात मामला दर्ज हुआ. चित्रकूट थाने में अयान खान के खिलाफ कई गंभीर धाराएं लगाई गईं. पुलिस ने दुष्कर्म, मारपीट, धमकी और जबरन धर्म परिवर्तन का केस दर्ज किया. गुरुवार को पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर अयान को गिरफ्तार कर लिया.
राजस्थान का धर्मांतरण विरोधी कानून
यह मामला ऐसे समय सामने आया जब राजस्थान में नया कानून बना. विधानसभा से जबरन धर्मांतरण रोकने का विधेयक पारित हुआ था. इस विधेयक में लालच, धमकी या छल से धर्म परिवर्तन पर कठोर सजा है. लव जिहाद जैसे मामलों पर भी इसमें कड़ा रुख अपनाया गया है. यह विधेयक अभी राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के पास अनुमोदन के लिए विचाराधीन है. इसके लागू होने से ऐसे मामलों पर प्रभावी अंकुश लगेगा.
विधायक की कड़ी प्रतिक्रिया
भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अयान खान को कठोर सजा देने की मांग की है.
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
                            

 
         
                                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            