राज के पुरोहित: लाखों प्रवासी राजस्थानी अपने मूल वतन की ओर लौटे,प्रवासी वर्ग नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए एकजुट होकर चुनावी रण में भाग लेगा

Ad

Highlights

देश का आमजन सहित व्यापारी वर्ग विकास के साथ स्थिर सरकार के लिए प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन कर रहा है। पुरोहित ने सिरोही में पत्रकारों से रूबरू होकर ये बात कही

सिरोही। भाजपा महाराष्ट्र के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री और राजस्थानी प्रवासी नेता राज के पुरोहित मुम्बई ने कहां की नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लाखों प्रवासी कार्यकर्ता और मतदाता जोधपुर संभाग सहित राजस्थान पहुंच रहे हैं।

देश का आमजन सहित व्यापारी वर्ग विकास के साथ स्थिर सरकार के लिए प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन कर रहा है। पुरोहित ने सिरोही में पत्रकारों से रूबरू होकर ये बात कही।

गुरुवार को सिरोही के एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता में प्रवासी नेता राज के पुरोहित ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा प्रवासी लोगों को विशेष वरीयता दी है और उनकी चिंता करते हैं। अपने व्यापार के सिलसिले में बाहर गए लोग अपने मूल वतन से जुड़े हुए हैं

उनका अपने गांव और समाज में भामाशाह के रूप में व्यापक प्रभाव है इसलिए इस बार भी बड़ी संख्या में प्रवासी लोग भाजपा को मदद करने के लिए राजस्थान पहुंच रहे हैं। भाजपा की ओर से सभी प्रवासी भाइयों से अपील की गई है कि वे राजस्थान में चुनाव होने के तुरंत बाद अपने-अपने प्रदेश लौट जाए ताकि वहां के चुनाव में अपना योगदान दे सके।

पूर्व मंत्री पुरोहित ने कहा कि जालौर सिरोही से एक साधारण कार्यकर्ता को पार्टी ने टिकट देकर कार्यकर्ता का सम्मान किया है और यहां पर पार्टी का परचम फहरायेंगे, बताया की वे स्वयं जालोर सिरोही के दौरे पर हैं और लगातार समाज के विभिन्न वर्ग से संपर्क कर रहे हैं। 

पुरोहित ने पत्रकार वार्ता में परिवारवाद पर तंज करते हुए कहा कि ये खत्म होना चाहिए और आदमी को अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर कई सवाल खड़े कर कहा कि यह गठबंधन आज कटघरे में खड़ा है और उनमें आपस में कई विवाद है

और ये लोग कभी एक साथ नही रह सकते। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपो को तथ्यों से परे बताकर कहा कि उनके आरोप में दम नहीं है और ना उनके पास कोई विजन है उनकी न्याय व भारत जोड़ो यात्रा पर टिप्पणी कर कहा कि अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए राहुल यात्रा के नामपर देश भ्रमण के लिए निकल गए जबकि गठबंधन और उनकी पार्टी को उनकी जरूरत दिल्ली में थी।

भाजपा नेता पुरोहित ने दावा कर कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत से स्थिर सरकार बनाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 370 का आंकड़ा पार करेगी, इसके संदर्भ में उन्होंने बताया कि तमिलनाडु, केरल, आंध्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आसाम आदि कई प्रदेशों में पार्टी इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगी और हमारे गठबंधन की ताकत का लाभ भी भाजपा को लेकर मिलेगा।

राज के पुरोहित ने कहा की इस बार करीब 30 से 35 लाख प्रवासी राजस्थान आ रहे हैं तथा 70 लाख प्रवासी अन्य प्रदेशों में महाराष्ट्र से जा रहे हैं। यह सभी प्रवासी मोदीजी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रयासरत हैं। बताया कि भाजपा से जुड़े प्रवासी भाई बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद,चेन्नई आदि महानगरों से रेल द्वारा लोगों को अपने मूल वतन लाने के लिए योजना बना रहे हैं।

Must Read: मालवाड़ा मे मेघवाल समाज सुधार समिति की बैठक का आयोजन

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :