वित्त मंत्री ने बेटी के किए पीले हाथ : पीएम मोदी के खास हैं निर्मला सीतारमण के दामाद

पीएम मोदी के खास हैं निर्मला सीतारमण के दामाद
Ad

Highlights

देश की अर्थव्यवस्था को नए आयाम देने वाली मां निर्मला ने बेटी की शादी की सभी रस्में पूरी करते हुए पारिवारिक फर्ज भी निभाया। इस दौरान वित्त मंत्री मोलकलमुरु साड़ी पहने हुए रस्में निभाती नजर आईं।

बेंगलुरु | देश की वित्त मंत्री और मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था संचालन में बेहद अहम भूमिका निभाने वाली निर्मला सीतारमण ने अपनी बेटी की शादी बड़ी ही सादगी के साथ की।

गुरूवार को बिना किसी शोर-शराबे और धूम-धड़ाके के बेंगलुरु में  निर्मला सीतारमण की बेटी परिकला वांगमयी गुजरात के रहने वाले प्रतीक दोशी के साथ विवाह के बंधन में बंध गई। 

सादगी से हुई शादी, चुनिंदा लोग ही हुए शामिल

जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की बेटी की शादी बड़ी ही सादगी से हुई और उसमें परिवार के सदस्य और कुछ चुनिंदा लोगों ही शामिल हुए। 

परिकला की शादी ब्राह्मण रीति रिवाज से बेंगलुरु स्थित घर में संपन्न हुई। शादी में उडुपी अदामारू मठ के संतों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। 

देश की अर्थव्यवस्था को नए आयाम देने वाली मां निर्मला ने बेटी की शादी की सभी रस्में पूरी करते हुए पारिवारिक फर्ज भी निभाया। इस दौरान वित्त मंत्री मोलकलमुरु साड़ी पहने हुए रस्में निभाती नजर आईं।

कौन हैं वित्त मंत्री के दामाद प्रतीक दोशी ?

जहां निर्मला सीतारमण देश की वित्त मंत्री है तो वहीं उनके दामाद प्रतीक दोशी भी एक महान शख्स हैं। 

प्रतीक दोशी भी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी हैं। 

प्रतीक यहां पर साल 2014 से यानि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहली बार पीएम बनने के बाद से ही कार्यरत हैं। 

मूल रूप से गुजरात के रहने वाले प्रतीक दोशी ने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन पूरा किया है। 

प्रतीक मौजूदा वक्त में पीएमओ में रिसर्च एंड स्ट्रैटजी विंग की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 

इसी के साथ प्रतीक शीर्ष स्तर के नौकरशाहों की गतिविधियों का समन्वय करते हैं और प्रधानमंत्री को सचिवीय सहायता प्रदान करते हैं।

नर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी लंबे समय से पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं। 

मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद गुजरात में उन्होंने रिसर्च असिस्टेंट का काम किया।

सोशल मीडिया से भी रहते हैं दूर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी प्रधानमंत्री मोदी के खासमखास होते हुए भी खुद को लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रखते हैं।उन्होंने

यहां तक की वे सोशल मीडिया से भी अपने आप को दूर रखना ही पसंद करते हैं। वे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं हैं। 

Must Read: पिछले 24 घंटे में सामने आए 12 हजार से ज्यादा मरीज, इन राज्यों में हालात खराब

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :