विवादों में राजस्थान की SI...: राहुल गांधी के साथ फोटो हो रही वायरल, आखिर कौन हैं नैना कंवल

राहुल गांधी के साथ फोटो हो रही वायरल, आखिर कौन हैं नैना कंवल
Naina Kanwal
Ad

Highlights

- नैना कंवल की राहुल गांधी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 
- भारतीय जनता पार्टी नैना कंवल पर जमकर निशाना साध रही है।
- अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर की सहायता करने के अपराध में दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में ।

जयपुर | राजस्थान की महिला एसआई नैना कंवल  गिरफ्तार होने के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर छाई हुई हैं।

बता दें कि, उन्हें हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया गया था। नैना कंवल की राहुल गांधी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसके बाद तो भारतीय जनता पार्टी उन पर जमकर निशाना साध रही है। 

दरअसल, ये फोटो जब की है जब नैना राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में शामिल होने पहुंची थी, लेनि नैना के गिरफ्तार होने के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। 

इसे लेकर भाजपा नेता ने तो ये तक कह दिया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ संपर्क में आने के बाद से ही नैना की लाइफ बदल गई है।

आपको बता दें कि, बीजेपी महाराष्ट्र की सोशल मीडिया वॉरियर मीनू ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी और एसआई नैना कंवल के साथ खींचवाई हुई फोटो ट्विटर पर ट्वीट की है। 

बस फिर क्या था ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।

मीनू ने फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि जीवन में सबकुछ ठीक चल रहा था और कुश्ती में राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर मान सम्मान भी मिला। राजस्थान पुलिस में एसआई के पद पर तैनात भी हो गई।

जीवन में कुछ कमी महसूस होती थी, तो फिर भारत जोड़-तोड़ यात्रा के दौरान राहुल गांधी के संपर्क में आई। तभी से मेरा जीवन पूरी तरह बदल गया। 

आज मैं अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर की सहायता करने के अपराध में दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हूं। नैना कंवल.....

नैना के घर से जब्त हुए थे हथियार
आपको बताना चाहेंगे कि हाल ही में दिल्ली पुलिस एक अपहरण के मामले में सुमित नांदल की तलाश करते हुए रोहतक में  एसआई नैना कंवल तक पहुंची और उनके घर पर दबिश दी तो सब इंस्पेक्टर नैना कंवल के पास से बिना लाइसेंस की दो पिस्तौल बरमाद हुई थी। 

जिसके बाद नैना के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

आगे की कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस ने भी एसआई नैना कंवल को सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि, साल 2022 में नैना कंवल को राजस्थान में खेल नियम के कोटे से सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिली।

वहीं दूसरी ओर, सब इंस्पेक्टर नैना कंवल के परिजनों पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा है कि, नैना को सुमित नांदल के साथ कभी नहीं देखा गया है।

इसी बीच अब उनकी सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के साथ वायरल हो रही तस्वीर ने फिर से चर्चा में ला दिया है। 

आखिर हैं कौन नैना कंवल
नैना कंवल इंटरनेश्ल रेसलर हैं और हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं। नैना बचपन से ही कुश्ती की खिलाड़ी रही हैं।  अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार होने वाली नैना कंवल नैना कंवल कई इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं जिनमें......

- 2014 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप कोर्सिका यूरोप,
- 2016 में जूनियर एशियन चैंपियनशिप मंगोलिया, 
- 2018 में अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप रोमानिया 
- 2019 में अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप हंगरी में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
- एशिया चैंपियनशिप मंगोलिया में गोल्ड मेडल जीता।
- नेशनल और इंटरनेशन प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीते।
- नैना को 6 बार भारत केसरी और 7 बार हरियाणा केसरी के सम्मान से नवाजा जा चुका है। 

माता-पिता रह चुके सरपंच
नैना के पिता रामकरण और मां बाला देवी, दोनों सरपंच रह चुके हैं। उनके पिता और भाई भी कुश्ती के शौकीन हैं। नैना कंवल की  स्कूली पढ़ाई हरियाणा के निडानी से शुरू हुई। उन्होंने यहीं से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने पहलवानी की शुरुआत भी निडानी से ही की है। हालांकि, बाद में साल 2018 में नैना रोहतक आ गईं और यहां सर छोटूराम स्टेडियम में कुश्ती की ट्रेनिंग लेना शुरू किया था जो अभी तक जारी है। 

सोशल मीडिया पर भी है नैना का जलवा
नैना कंवल सोशल मीडिया पर किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर उनके खूब फॉलोवर्स हैं। नैना सोशल मीडिया पर खूब वीडियो डालती है जो काफी पसंद किए जाते हैं। 

Must Read: अगर चोरी हो जाए आपका वोट तो क्या करें

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :