आरएफए चुनाव: राजस्थान फिल्म एसोसिएशन मुंबई कमेटी चुनाव: 21 दिसंबर को दिलीप पटेल सिरोही पेश करेंगे अपनी दावेदारी 

राजस्थान फिल्म एसोसिएशन मुंबई कमेटी चुनाव: 21 दिसंबर को दिलीप पटेल सिरोही पेश करेंगे अपनी दावेदारी 
Ad

Highlights

  • दिलीप पटेल 21 दिसंबर को RFAM चुनाव में दावेदारी पेश करेंगे।
  • उन्होंने पर्वतारोहण और बाइक राइड में विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं।
  • पटेल एक सफल फिल्म निर्देशक और निर्माता भी हैं।
  • वे राजस्थान की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर लाना चाहते हैं।

सिरोही। राजस्थान सिरोही की माटी से निकलकर अपने हौसलों, संघर्ष और साहस के बल पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले दिलीप पटेल आज सिरोही ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय बन चुके हैं। पर्वतारोहण से लेकर बाइक राइड तक  विश्व  रिकॉर्ड स्थापित करने वाले दिलीप पटेल आज एक सफल फिल्म निर्देशक प्रोड्यूसर , प्रेरणादायी युवा व्यक्तित्व और साहसिक यात्राओं के प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं।

दिलीप पटेल की जीवन यात्रा युवाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल है। उन्होंने अपने मजबूत संकल्प  और आत्मविश्वास के साथ बाइक से लगभग 34,000 किलोमीटर की ऐतिहासिक यात्रा पूरी की। इन्होंने इस यात्रा में देशप्रेम , सनातनी धर्म को साथ लेकर अपने जीवन का सुनहरा आयाम पूर्ण किया था

अब दिलीप पटेल सिरोही 21 दिसंबर को मुंबई में होने वाले राजस्थान फिल्म एसोसिएशन (RFAM) के कमेटी चुनाव में अपनी  बैलेट नंबर 6  से दावेदारी प्रस्तुत करेंगे। मानना है की यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाती है, तो वे राजस्थान के कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और तकनीकी विशेषज्ञों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर आगे लाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

दिलीप पटेल सिरोही का मानना है कि राजस्थान में प्रतिभाओं की   कोई कमी नहीं है यहां पर हर क्षेत्र कि कला रखने वाले कलाकार हैं, आवश्यकता है केवल एक बड़े मंच की और इससे पहले भी इनके द्वारा युवाओ और प्रतिभावाओ को राजस्थान में हुनर दिखाने के लिए कई मंच प्रदान किये गए।

Must Read: गहलोत सरकार ने किए 27 RAS अधिकारियों के तबादले, चार दिन बाद ही आरयू के रजिस्ट्रार का ट्रांसफर

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :