गायब हुई सचिन की सीमा: दो दिन से घर पर नहीं दी दिखाई, अब सामने आ रही ये बात

दो दिन से घर पर नहीं दी दिखाई, अब सामने आ रही ये बात
Seema Haider - Sachin Meena
Ad

Highlights

एजेंसियां सीमा हैदर का कराची कनेक्शन तलाशने में जुटी हुई हैं, क्योंकि सीमा हैदर ने पाकिस्तान के कई अलग-अलग इलाकों में रहने की जानकारी एजेंसियों को दी थी।  लेकिन एजेंसियों को अहम जानकारी मिली कि सीमा हैदर पिछले काफी समय से सिंध प्रांत की राजधानी कराची में रह रही थी।

नई दिल्ली | लैला-मजनूं की प्रेम कहानी की तरह अचानक से दो देशों में छाने वाली सीमा हैदर और सचिन मीणा को लेकर फिर से बड़ी खबर सामने आ रही है।

खबरों की माने तो सचिन मीणा की दुल्हनियां बनी सीमा घर से गायब हो गई है। 

बताया जा रहा है कि कल से ही सीमा हैदर को सचिन के घर के पास ही किसी दूसरे घर में रखा गया है। 

इस लव स्टोरी में अचानक से ये कैसा मोड़ आ गया है। इसे लेकर हर कोई पेरशान है। 

खबरों की माने तो सीमा दो दिनों से सचिन के घर पर नहीं है। ऐसे में सीमा के सचिन के घर से दूर होने को लेकर माना जा रहा है कि इस जोड़े ने मीडिया कर्मियों से दूरी बनाने के लिए ऐसा किया है। 

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि दोनों को पूछताछ के लिए फिर से जांच एजेंसियों ने उठाया है।

एजेंसियां सीमा हैदर का कराची कनेक्शन तलाशने में जुटी हुई हैं, क्योंकि सीमा हैदर ने पाकिस्तान के कई अलग-अलग इलाकों में रहने की जानकारी एजेंसियों को दी थी।

लेकिन एजेंसियों को अहम जानकारी मिली कि सीमा हैदर पिछले काफी समय से सिंध प्रांत की राजधानी कराची में रह रही थी।

सीमा पर शक इसलिए गहरा रहा है क्योंकि कराची में वो गुलाम हैदर के बिना तकरीबन साढ़े 4 साल रही है और क्या कहीं सीमा आईएसआई का प्लांट तो नही है।

वहीं सीमा ने मीडिया को भी अब तक अपने कैमरे के सामने भी ये जानकारी नहीं दी कि वह कराची में कितने दिन रही थी और किसके पास रही थी।

जांच एजेंसियां अभी भी सीमा के कई रहस्यों से पर्दा उठाना चाहती है। 

बता दें कि सीमा हैदर और सचिन पर रबूपुरा में केस दर्ज किया गया है। जिसकी जांच जेवर पुलिस कर रही है। 

वहीं दूसरी ओर, भारत की अंजू की बात की जाए तो अंजू अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान में मजे करती दिख रही है। 

सोशल मीडिया पर अंजू के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Must Read: रोवर चांद पर राष्ट्रीय चिन्ह बनाएगा, आज आखिरी 17 मिनट होंगे सांस रोक देने वाले

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :