अंजू के बाद दीपिका ने लांघी सीमा: राजस्थान से दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ पहुंची कुवैत, पति तलाशता रहा यहां

राजस्थान से दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ पहुंची कुवैत, पति तलाशता रहा यहां
Ad

Highlights

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक समुदाय विशेष का युवक एक हिंदू महिला को कुवैत भगा ले गया है। महिला भी युवके प्यार में इस कदर पालग है कि अपने 2 बच्चों को छोड़कर उसके साथ भाग निकली। 

जयपुर | आज के समय में प्यार का भूत लोगों पर इस कदर सवार हो गया है कि, सबकुछ दांव पर रखकर सीमाओं को भी लांघ रहे हैं। 

अंजू के बाद अब राजस्थान से एक और महिला अपने प्यार के लिए भारत की सीमा लांघ गई है। 

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक समुदाय विशेष का युवक एक हिंदू महिला को कुवैत भगा ले गया है। 

महिला भी युवके प्यार में इस कदर पालग है कि अपने 2 बच्चों को छोड़कर उसके साथ भाग निकली। 

15 जुलाई को अचानक लापता होने के बाद उसके परिवार वालों ने उसकी मिसिंग दर्ज कराई। 

इसके बाद महिला का बुर्का पहने एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो घरवालों को इसकी जानकारी हुई है।  परिवार का आरोप है कि महिला का ब्रेन वॉश कर उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया है। 

भागने से पहले घर भी साफ कर गई

जानकारी में ये भी सामने आया है कि महिला अपने प्रेमी के साथ कुवैत भागने से पहले घर में रखे दो लाख रुपए और करीब पांच लाख रुपए के सोने के आभूषण भी अपने साथ ले गई। 

जब घरवालों ने घर तलाशा तो ये सब गायब मिला।

पुलिस में दर्ज हुए मामले के मुताबिक, इलाके में रहने वाले मुकेश ने पंद्रह जुलाई को अपनी पत्नी दीपिका के लापता होने की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शादी को हुए 14 साल, दो बच्चों की मां

पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया गया कि दीपिका की शादी को चौदह साल हो गए हैं और उसके दो बच्चे एक 13 साल की बेटी और एक 8 साल का बेटा है। 

बीमारी का बहाना बनाकर जाती थी सांबरकांठा

महिला के घरवालों ने बताया कि दीपिका अक्सर बीमारी का बहाना बनाकर गुजरात के सांबरकांठा जाती थी।

10 जुलाई को भी उसने अपनी तबीयत खराब होने की बात कहकर सांबरकांठा चली गई। 

दीपिका के पति मुकेश ने बताया कि वह मुंबई में काम करता है और घर उसका कम ही आना होता था। 

परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी दीपिका पर थी लेकिन उसने धोखा दिया। 

इसके बाद मुकेश तीन दिन पहले दीपिका ने मुकेश को वीडियो कॉल किया और कहा कि मैं बीमार हूं और अभी गुजरात में हूं। 

ठीक होते ही वापस आ जाउंगी, तब मुकेश ने उसका पता पूछा तो दीपिका ने नहीं बताया। 

इसके बाद तो दीपिका नहीं आई लेकिन बुर्के में उसकी फोटो सोशल मीडिया पर आ गई। 

तब जाकर परिवार को पता चला कि जिस युवक के साथ दीपिका की फोटो है वह तो इरफान है। 

इरफान गुजरात का रहने वाला है और दीपिका अक्सर उससे ही मिलने वहां जाती थी। 

मुकेश का आरोप लगाए है कि इरफान ने दीपिका का धर्म परिवर्तन करा दिया और उसे कुवैत ले गया। 

सीमा हैदर और अंजू के बाद अब इस लव स्टोरी ने सभी को हैरान कर दिया है। 

वहीं, डूंगरपुर जिले की चितरी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है तो पाटीदार समाज और हिंदु संगठनों ने इस मामले को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौपें हैं।

उनकी मांग है कि परिवार की बेटी को वापस भारत लाया जाए। 

Must Read: नाहरगढ़ की पहाड़ियों में मिली बैग में छिपी युवती की लाश, इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :