फिर से पैर पंसार गया कोरोना: एक दिन में 3 हजार से अधिक नए मामले, दिल्ली में कोरोना का अलर्ट, आपात बैठक बुलाई

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3016 नए पॉजिटिव मिले हैं। जिसकी वजह से डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.73 प्रतिशत पहुंच गई है।

नई दिल्ली | देश में जिस बात का डर सता रहा था आखिरकार वैसा हो ही गया। लाखों लोगों की जान लेना वाला और न जाने कितने ही बच्चों को अनाथ बनाने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर से भारत में पैर पंसारने में कामयाब हो गया।

जी हां, लोगों के वैक्सीनेटेड होने के बावजूद भी देश में बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आने लगे हैं।

कोरोना के नए मामलों में लगातार हो रही वृद्धि ने केन्द्र से लेकर राज्य सरकार तक की नींद उड़ा दी है।

देश में पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3016 नए पॉजिटिव मिले हैं। जिसकी वजह से डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.73 प्रतिशत पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार तक भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 862 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 13,509 पहुंच गई है।

हालांकि, इसी दौरान 1,396 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं। जिसके साथ ही कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,41,68,321 हो गई है। 

राजधानी दिल्ली में कोरोना का अलर्ट

देश की आर्थिक राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी ने सबको चौंका दिया है। जिसके बाद दिल्ली सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर आ गई है। आपको बता दें राजधानी दिल्ली में गत बुधवार को कोरोना के 300 नए मामले सामने आए हैं।

इस बीच दो कोरोना मरीजों के मौत भी दर्ज की गई है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 214 केस सामने आए थे। 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कोविड 19 को लेकर गुरुवार यानि आज आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी और विशेषज्ञ डॉक्टर्स के अलावा स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, डायरेक्टर जेनरल हेल्थ सर्विसेज, ऑक्सीजन और टेस्टिंग के नोडल ऑफिसर और एलएनजेपी सहित कई अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर शामिल होंगे।