Highlights
सीएम योगी ने कहा हमारी सरकार ने अपराधियों को दंडित करने के लिए सख्त कानून बनाया है। उन्होंने उद्यमियों को भी आश्वस्त किया है कि वे सुरक्षित हैं और उनकी संपत्ति कोई अपराधी नहीं छीन सकता है।
प्रयागराज | यूपी में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बयान सामने आया है।
सीएम योगी ने मंगलवार यानि आज एक कार्यक्रम में कहा कि, अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी भी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है। यूपी में अब कानून का राज कायम है।
इसी के साथ सीएम ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की गारंटी भी दी है।
सीएम योगी लखनऊ और हरदोई के बीच बनने वाले मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए केन्द्र और यूपी सरकार के बीच एमओयू साइन होने के मौके पर आयोजित हुए कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कार्रवाई की है। हमारी सरकार ने अपराधियों को दंडित करने के लिए सख्त कानून बनाया है।
इसी के साथ उन्होंने उद्यमियों को भी आश्वस्त किया है कि वे सुरक्षित हैं और उनकी संपत्ति कोई अपराधी नहीं छीन सकता है।
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ों को उखाड़ा जा रहा है। योगी सरकार ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को भी सख्त संदेश दिया है कि वे भ्रष्टाचार नहीं करेंगे।
#WATCH अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/AY6vGiuME1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही यूपी के डॉन माने जाने वाले अतीक अहमद और उसके विधायक भाई अशरफ अहमद की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीनों ही मीडियाकर्मी के वेश भेष में पहुंचे थे और पुलिस के सामने ही उन्होंने माफिया अतीक और अशरफ को गोलियों से भून दिया था।