शहबाज शरीफ ने छिपाया मुंह, सवाल से भागे: यूएन में आतंकवाद पर सवाल सुनते ही असहज हुए शहबाज शरीफ

यूएन में आतंकवाद पर सवाल सुनते ही असहज हुए शहबाज शरीफ
Shahbaz Shareef Pakistan PM
Ad

Highlights

  • शहबाज शरीफ यूएन में आतंकवाद पर सवाल से असहज हुए.
  • एएनआई रिपोर्टर के तंज पर बिना जवाब दिए चले गए.
  • भारत ने यूएन में पाकिस्तान के झूठे दावों का जवाब दिया.
  • भारत ने ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान के दावों को नकारा.

नई दिल्ली. न्यूयॉर्क में यूएन महासभा (UN General Assembly) सत्र के दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shahbaz Sharif) से सीमा पार आतंकवाद पर सवाल पूछा गया. एएनआई के तंज पर वे असहज होकर बिना जवाब दिए चले गए.

यूएन महासभा में शरीफ की उपस्थिति

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ न्यूयॉर्क पहुंचे. वे यूएन महासभा के 80वें सत्र में भाग ले रहे थे.

यूएन मुख्यालय में उनसे एक मुश्किल सवाल पूछा गया. यह सवाल समाचार एजेंसी एएनआई ने किया.

आतंकवाद पर सीधा सवाल

एएनआई ने पूछा पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद कब रोकेगा. यह सवाल सुनते ही शरीफ असहज हो गए.

उनकी असहजता कैमरे में साफ कैद हुई. सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप साझा की गई.

शरीफ का आंशिक जवाब और एएनआई का तंज

शरीफ ने कहा हम आतंकवाद खत्म कर रहे हैं. हम उन्हें सफलतापूर्वक हरा रहे हैं.

इसी दौरान एएनआई के रिपोर्टर ने तंज किया. रिपोर्टर ने कहा भारत आपको हरा रहा है.

शरीफ का पीछे हटना

इस टिप्पणी पर शरीफ बहुत असहज हो गए. वे बिना कोई जवाब दिए वहां से चले गए.

यह घटना यूएन मुख्यालय में घटित हुई. इसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

भारत ने पाकिस्तान को यूएन में दिया करारा जवाब

यूएन में शरीफ ने कई झूठे दावे किए थे. भारत ने इन सभी दावों का करारा जवाब दिया.

भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बयान जारी किया. पाकिस्तान के बयान पर नाराजगी जताई.

तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप का खंडन

भारत ने साफ किया तीसरे पक्ष की गुंजाइश नहीं. दोनों देशों के मुद्दों पर हस्तक्षेप नहीं होगा.

यह भारत की पुरानी और स्पष्ट नीति है. सीमा विवाद पर कोई बाहरी दखल स्वीकार्य नहीं.

संघर्ष पर पाकिस्तान के झूठे दावे

शरीफ ने भारत से संघर्ष में मजबूत होने का दावा किया. उन्होंने अमेरिकी हस्तक्षेप का भी जिक्र किया.

शरीफ ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति के दखल से युद्ध रुका. यह दावा भारत ने पूरी तरह नकारा.

ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का तंज

मई में ऑपरेशन सिंदूर पर शरीफ ने दावा किया. उन्होंने कहा उनकी सेना ने इसमें विजय प्राप्त की.

भारत ने इस दावे पर गहरा तंज कसा. यूएन में पाकिस्तान को बेनकाब किया गया.

डिप्लोमेट पेटल गहलोत का जवाब

भारत की डिप्लोमेट पेटल गहलोत ने जवाब दिया. उन्होंने पाकिस्तान को कई मुद्दों पर बेनकाब किया.

पेटल ने ऑपरेशन सिंदूर पर सच्चाई उजागर की. उन्होंने पाकिस्तानी दावों की पोल खोली.

सबूत और व्यंग्यात्मक टिप्पणी

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने ठिकाने तबाह किए. नुकसान की तस्वीरें सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं.

नष्ट रनवे जीत जैसे दिखते हैं, तो पाकिस्तान आनंद ले. गहलोत ने यह बात व्यंग्य में कही.

भारत का दृढ़ रुख

भारत ने पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया. अंतरराष्ट्रीय मंच पर सच्चाई सामने रखी.

यह घटना दोनों देशों के संबंधों को दर्शाती है. भारत अपनी स्थिति पर अडिग है.

Must Read: मनीष सिसोदिया की फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत, 29 अप्रैल तक रहना पड़ेगा जेल में 

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :