सीएम है या पायलट: अमित शाह ने कसा तंज- भगवंत मान के पास एक ही काम, केजरीवाल को देश की यात्रा कराना

अमित शाह ने कसा तंज- भगवंत मान के पास एक ही काम, केजरीवाल को देश की यात्रा कराना
Amit Shah
Ad

Highlights

शाह ने कहा कि भगवंत मान के पास अरविंद केजरीवाल के लिए तो समय है लेकिन पंजाब के लोगों के लिए नहीं। भगवंत मान के पास क्या एक ही काम बचा है सीएम केजरीवाल को देश की यात्रा कराना। समझ में नहीं आता कि मान सीएम है या पायलट!

गुरदासपुर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को पंजाब सीएम भगवंत मान के खिलाफ मोर्चा खोलते दिखे।

केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर पंजाब के गुरदासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर जोरदार तंज कसते हुए सीएम केजरीवाल का पायलट करार दिया है।

अमित शाह ने सभा में मौजूद लोगों को कहा कि पंजाब के लोगों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय सीएम मान अरविंद केजरीवाल के साथ अपने जुड़ाव को प्राथमिकता देने में लगे हुए हैं।

शाह ने कहा कि पंजाब सीएम मान का सारा समय तो केजरीवाल के साथ दौरें करने में निकल जाता है। जिसके चलते पंजाब की कानून व्यवस्था बदतर हो चली है।

सीएम है या पायलट ?

शाह ने कहा कि भगवंत मान के पास अरविंद केजरीवाल के लिए तो समय है लेकिन पंजाब के लोगों के लिए नहीं।

भगवंत मान के पास क्या एक ही काम बचा है सीएम केजरीवाल को देश की यात्रा कराना। समझ में नहीं आता कि मान सीएम है या पायलट! 

शाह ने खोखले वादे करने और प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रहने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि पंजाब में असुरक्षा, नशीली दवाओं से संबंधित समस्याओं और लोगों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री मान के पास समय नहीं है। 

शाह ने पंजाब में नशीले पदार्थों के व्यापार से निपटने के लिए मोदी सरकार के प्रयासों का भी जिक्र किया। 

उन्होंने घोषणा की कि मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई को तेज करने के लिए एक महीने के भीतर अमृतसर में एक राष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कार्यालय खोला जाएगा। 

इसके अलावा, उन्होंने पंजाब के हर गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं को भेजकर नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

Must Read: सत्येंद्र जैन को इस हालत में देखते ही लिपट गए सीएम केजरीवाल

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :