राजस्थान में ’आप’ का समझौता नहीं: 25 अगस्त तक उम्मीदवारों की करने जा रही घोषणा, पहले देखी जाएगी परफोर्मेंस, नहीं उतरे खरे तो...

आम आदमी पार्टी के मुताबिक, 26 सीटों पर चुनाव लड़ाए जाने वाले नेताओं को पहले विधानसभा प्रभारी बनाया जाएगा और एक महीने तक इनको संगठन विस्तार का काम देकर परफोर्मेंस देखी जाएगी। 

Aam Aadmi Party
25 अगस्त तक उम्मीदवारों की करने जा रही घोषणा, पहले देखी जाएगी परफोर्मेंस, नहीं उतरे खरे तो...

जयपुर | लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस समेत 26 दलों के साथ सीटों का समझौता करने वाली अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में किसी भी शर्त के लिए तैयार नहीं दिख रही है। 

ऐसे में ’आप’ ने राजस्थान में बिना किसी समझौते के विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी तय कर लिए हैं। 
जहां भाजपा-कांग्रेस अभी आपसी कलह से जुझती दिख रही है वहीं बहुजन समाज पार्टी की तरह ही ’आप’ ने भी अपने उम्मीदवारों के चेहरे तय कर लिए है।

आप ने गंगानगर, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, सीकर, जयपुर, अलवर, कोटा, दौसा, चुरू, अजमेर, टोंक और सवाईमाधोपुर जिले की 26 सीटों पर उम्मीदवारों को लड़ाने का फैसला करते हुए संभावित उम्मीदवारों को फाइनल कर दिया है और अगले सप्ताह तक इन सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी करने की तैयारी है। 

तीन-चार चरणों में जारी होगी लिस्ट

राजस्थान में ’आप’ की हुकूमत जमाने के लिए पार्टी नेता लगातार युद्धस्तर पर प्रयास कर रहे हैं। 

आम आदमी पार्टी के प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा है कि राजस्थान में हमारी पार्टी तीन-चार चरणों में विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। 

इसके लिए हमने कई सीटों पर चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लिए हैं।

कल होने जा रही पार्टी की अहम बैठक

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनावी तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी 18 अगस्त यानि कल एक अहम बैठक करने जा रही है। 

इसके बाद आप अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 25 अगस्त तक जारी करने की तैयारी में हैं।  

पहले बनाएंगे प्रभारी, देखी जाएगी परफोर्मेंस

आम आदमी पार्टी के मुताबिक, 26 सीटों पर चुनाव लड़ाए जाने वाले नेताओं को पहले विधानसभा प्रभारी बनाया जाएगा और एक महीने तक इनको संगठन विस्तार का काम देकर परफोर्मेंस देखी जाएगी। 

इनकी परफोर्मेंस के आधार पर ही इन्हें चुनावी टिकट देकर उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। 

इसी के साथ ये भी कहा जा रहा है कि इनमें से भी नेता परफॉर्मेंस में खरे नहीं उतरेंगे उनकी जगह नए नाम को शामिल किया जाएगा।