Highlights
आर्डर ऑफ एकेडमिक पालम्स द्वारा राजस्थान के प्रसिद्ध इतिहासकार और अग्रवाल पीजी कॉलेज जयपुर के प्रो. राजेंद्र सिंह खंगारोत को सम्मानित किया जाएगा।
जयपुर | देश में फ्रेंच को बढ़ावा देने का क्रम लगातार जारी है। इसी सिलसिले में प्रदेश की राजधानी जयपुर में 1 जून 2023 को आर्डर ऑफ एकेडमिक पालम्स द्वारा पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध इतिहासकार और अग्रवाल पीजी कॉलेज जयपुर के प्रो. राजेंद्र सिंह खंगारोत को सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही फ्रेंच एंबेसी के सदस्यों द्वारा प्रो. खंगारोत के साथ व्यक्तिगत रूप से वार्ता भी की जाएगी।
बता दें कि प्रो. खंगारोत इतिहासकार होने के साथ-साथ फिल्म ’ पद्मावत’ की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी रहे हैं।
कार्यक्रम का स्थान और समय
ये अवॉर्ड सेरेमनी जयपुर के डिग्गी पैलेस में होगी। जिसमें....
शाम 4ः30 से 6ः00 बजे तक - पर्सनल कंवर्सेशन/डिस्कशन विथ मेंबर्स एंबेसी ऑफ फ्रांस, लाउन्ज में ।
शाम 6ः00 बजे - अवॉर्ड सेरेमनी, मिस्टर एम्मानुएल लेब्रोन - डेमियन्स (एंबेसी ऑफ फ्रांस) दरबार हॉल में।
शाम 6ः30 बजे - टी - फ्रंट लॉन में।