वसुंधरा राजे की मन्नत: तनोट माता मंदिर में शीश नवाकर बांधा रूमाल

तनोट माता मंदिर में शीश नवाकर बांधा रूमाल
Vasundhara Raje
Ad

Highlights

राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन भाजपा ने इस बार सीएम के तौर पर वसुंधरा राजे का चेहरा आगे नहीं किया है। इसी बीच राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे लगातार धार्मिक यात्राएं कर देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेती दिख रही हैं। 

जैसलमेर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पूर्व वसुंधरा राजे के धार्मिक दौरे लगातार जारी है। 

राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन भाजपा ने इस बार सीएम के तौर पर वसुंधरा राजे का चेहरा आगे नहीं किया है। 

इसी बीच राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे लगातार धार्मिक यात्राएं कर देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेती दिख रही हैं। 

बता दें कि राजे इन दिनों पश्चिमी राजस्थान के दौर पर निकली हुई हैं और यहां वे लोगों के साथ-साथ मंदिरों में भी भगवान के दर्शन करने पहुंच रही हैं। 

इसी कड़ी में पूर्व सीएम राजे मंगलवार यानि आज जैसलमेर दौरे के दौरान सीमावर्ती गांव तनोट पहुंचीं।

यहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजे का गर्म जोशी से स्वागत किया। 

इस दौरान राजे ने यहां बीएसएफ परिसर का भी दौरा किया और मंदिर परिसर में हो रहे कार्यों की जानकारी ली।

इसके बाद पूर्व सीएम राजे तनोट राय माता के मंदिर पहुंचीं और यहां माता की पूजा-आराधना कर आशीर्वाद लिया। 

मन्नत मांग बांधा रूमाल

राजे ने मंदिर में विधिवत पूजा करते हुए माता के चरणों में शीश नवाया। 

राजे ने मंदिर में कामना करते हुए एक रूमाल भी बांधा। मान्यता है कि तनोट माता के दरबार में जो रूमाल बांधकर कामना करता है, उनकी कामना अवश्य पूर्ण होती है। 

इसके बाद बीएसएफ अधिकारियों ने राजे को मां के आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद, चुनरी और माता की तस्वीर भेंट की। 

Must Read: अनशन के बाद बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में सचिन पायलट, लगातार करेंगे दौरे

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :