बेनीवाल ने मिलाया चन्द्रशेखर से हाथ: भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ेगी आरएलपी और आजाद समाज पार्टी

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) और आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने एकजुट होकर भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 

Hanuman Beniwal - Azad Samaj Party

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में उथल-पुथल जारी है। 

जहां कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के नेताओं को तोड़ने में लगी हुई हैं वहीं, छोटे राजनीतिक दल गठबंधन करने में बिजी है। 

अब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन कर एकता दिखाई है और चुनाव में उतारने का ऐलान किया है। 

उन्होंने कहा कि 200 विधानसभा सीटों पर गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) और आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने एकजुट होकर भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 

आरएलपी का आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन होने के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि जनहित के मुद्दों को लेकर हम राजस्थान की तमाम सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा-कांग्रेस को करारा जवाब देंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा और किसान बदलाव की आस लगाए बैठा है और उस बदलाव को ये गठबंधन गति देगा। हम  राजस्थान की जंग मिलकर जीतेंगे। 

वहीं दूसरी ओर, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि पिछले चुनावों में 80 लाख लोगों ने भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ वोट दिया था। ऐसे में समझा जा सकता है कि आम जनता क्या सोच रही है? 

जयपुर में होगी महारैली

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अक्टूबर को राजधानी जयपुर में हम बड़ी रैली आयोजित करने जा रह रहे हैं। जिसमें परिवर्तन की आवाज को बुलंद किया जाएगा। 

इसी के साथ जल्द ही हमारे प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर दिया जाएगा।