मेरी मंशा क्लियर है मैं चुनाव तो लड़ूंगी: सवाई माधोपुर से आशा मीणा को ऐलान, नहीं लूंगी नाम वापस
भाजपा सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) से भाजपा नेता आशा मीणा (Asha Meena) किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रही हैं। उन्होंने साफ कह दिया हैं कि मेरी तो मंशा क्लियर है मैं चुनाव तो लड़ूंगी।

सवाई माधोपुर | राजस्थान की सवाई माधोपुर से भाजपा से बागी हुई नेत्री आशा मीणा अपनी बात पर अड़िग हैं।
जहां एक ओर भाजपा हो या कांग्रेस टिकट नहीं मिलने से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले नेता अपना नामांकन वापस ले रहे हैं वहीं, भाजपा सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) से भाजपा नेता आशा मीणा (Asha Meena) किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रही हैं।
उन्होंने साफ कह दिया हैं कि मेरी तो मंशा क्लियर है मैं चुनाव तो लड़ूंगी।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए आशा मीणा ने लिखा है कि गजेंद्र सिंह ने पहले किसी के जरिए बात मुझ तक पहुंचाई ।
इससे पहले चंद्रशेखर जी का फोन भी आया था, लेकिन मेरी मंशा क्लीयर हैं, मेरी जनता ने मुझे निर्दलीय के रूप में प्रत्याशी बनाया है, अब तो मैं चुनाव तो लड़ूंगी ।
ऐसे में आशा मीणा को मनाने के भाजपा के सभी जतन फेल हो गए हैं।
नामांकन वापसी का आज आखिरी दिन भी है और आशा मीणा मानने को तैयार नहीं है। जिसके चलते उनका सवाई माधोपुर से निर्दयलीय चुनाव लड़ना तय हो गया है।
मीणा की क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ है जो भाजपा के वोट बैंक को बिगाड़ सकती हैं। जिसके चलते यहां से भाजपा की मुसीबत बढ़ती लग रही है।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने सवाई माधोपुर सीट से सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि, कांग्रेस की ओर से दानिश अबरार को टिकट दिया गया है।
भाजपा के बागी वापस ले रहे नाम
बता दें कि नाम लेने का ये सिलसिला केवल कांग्रेस में ही नहीं चल रहा है बल्कि भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेता भी नाम वापस ले रहे हैं।
बांसवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा से बागी हकरू मईडा ने भी आज अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसी तरह से भाजपा के पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत भी नाम वापस लेने वाले हैं।