लोगों को दिया धन्यवाद: बाबा बालकनाथ बोले- भारत-पाकिस्तान का मैच हम जीत चुके, षड्यंत्र रचने वालों को अब बख्शूंगा नहीं
बालकनाथ ने कहा कि चुनाव के दौरान फंडिंग व पैसा दिया जा रहा था। उन लोगों ने षड्यंत्र किया और योजना बनाकर काम किया। कई बूथों पर संतों के साथ जमकर मारपीट की गई। गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई।
अलवर | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 भले ही पूरा हो गया हो लेकिन सियासी चर्चाओं में भाजपा के सीएम फेस के तौर पर सुर्खियों में रहने वाले नेता बाबा बालकनाथ एक बार फिर से चर्चा में है।
अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बालकनाथ मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने बयान को लेकर सुर्खियों आ गए हैं।
तिजारा में जहां मतदान समाप्त होने के बाद दिवाली जैसा माहौल नजर आया और जमकर आतिशबाजी भी हुई।
इसी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बालकनाथ, नरेंद्र मोदी और भगवान राम के नारे भी लगाए।
बता दें कि राजस्थान में शनिवार को सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर के पोकरण में हुई है तो दूसरे नंबर पर तिजारा का स्थान रहा है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बालक नाथ का जोरदार स्वागत किया। जिसके जवाब में बालक नाथ ने तिजारा व प्रदेश की जनता का धन्यवाद देते हुए तिजारा में रिकॉर्ड तोड़ मतदान होने की बात कही।
उन्होंने कहा कि पहली बार क्षेत्र में ऐसा देखने को मिला है जिसमें महिलाओं का अहम रोल है। तिजारा पूरे राजस्थान में एक संदेश देगा।
भारत-पाकिस्तान का मैच हम जीत चुके हैं
बाबा बालक नाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो भारत-पाकिस्तान का मैच जीत चुके हैं।
अब परिणाम 3 तारीख को आ जाएगा। साथ ही ये भी कहा कि चुनाव के दौरान जिसने भी षड्यंत्र रचते हुए दहशत फैलाने का प्रयास किया है मैं उन लोगों को अब बख्शूंगा नहीं।
उन्होंने कहा कि रावण का वध होगा। कानून की मर्यादा के अनुसार बुराई पर अच्छाई की जीत होगी।
बालकनाथ ने कहा कि चुनाव के दौरान फंडिंग व पैसा दिया जा रहा था। उन लोगों ने षड्यंत्र किया और योजना बनाकर काम किया।
कई बूथों पर संतों के साथ जमकर मारपीट की गई। गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई।
जिससे दहशत का माहौल हो जाए और लोग घरों से ना निकले। लेकिन मैं ऐसा करने वालों को नही बख्शूंगा।