एक विवाह ऐसा भी!: दुल्हन के साथ दूल्हे ने परिवार से मांग लिया कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग

दुल्हन के साथ दूल्हे ने परिवार से मांग लिया कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग
Ad

Highlights

झुंझुनू के मरोडिया परिवार के दूल्हे मनीष ने अपनी शादी में दुल्हन  सुमन के परिवार से शगुन-सम्मान के रूप मे केवल एक रूपया और नारियल लेकर समाज को दहेज न लेने का संदेश दिया है।

झुंझुनू /खेतड़ी | देश में शादियों का सीजन अपने चरम पर है। जहां एक और बॉलीवुड कपल अपने प्यार को शादी में बदल रहे हैं वहीं, आम लोग भी अपनी शादी को यादगार बनाने और समाज को  एक अच्छी सकारात्मक सोच देने में पीछे नहीं हैं।

ऐसा ही कुछ देखने को मिला है राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ में। यहां पंचायत समिति क्षेत्र में हुई एक शादी ने लोगों के सामने मिसाल पेश की है। 

अजीतगढ़ में संपन्न हुई इस शादी में झुंझुनू जिले की जोधावली ढाणी, गाडराटा, तहसील खेतड़ी के मरोडिया परिवार ने दहेज ना लेकर वधू न सिर्फ समाज अपितु देश के सभी लोगों के सामने नजीर पेश की है। 

झुंझुनू के मरोडिया परिवार के दूल्हे मनीष ने अपनी शादी में दुल्हन  सुमन के परिवार से शगुन-सम्मान के रूप मे केवल एक रूपया और नारियल लेकर समाज को दहेज न लेने का संदेश दिया है।

लोगों ने बताया सराहनीय कदम
दूल्हे के बड़े भाई और भाभी दोनों पुलिस इंस्पेक्टर हैं। भाई इंद्रराज मरोङिया पारिवारिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शराबबंदी, मौसर प्रथा, सामूहिक विवाह सम्मेलन ओं के माध्यम से दहेज प्रथा और सामुदायिक सद्भाव जैसे प्रयासों के माध्यम से सामाजिक सुधार कार्यक्रमों में अपने स्कूल-कॉलेज के छात्र जीवन से ही सक्रिय रहे हैं।

मरोड़िया परिवार की इस पहल को सभी लोगों ने  अनुकरणीय बताते हुए सराहनीय कदम बताया है। लोग इस सराहनीय फैसले की खूब तारीफ कर रहे हैं। 


भांजों की शादी में भी नहीं लिया दहेज
इससे पूर्व में भी इंद्रराज मरोड़िया के दो भांजो एक की 21 फरवरी 2023 व 19 फरवरी 2022 की शादी भी बिना दहेज के संपन्न हुई थी।

दुल्हे के बडे भाई पुलिस इंस्पेक्टर इंद्रराज मरोड़िया व भाभी पुलिस इंस्पेक्टर निर्मला मरोड़िया  दोनों की प्रेरणा से लिए गए फैसले से दहेज के विषय पर समाज को सही दिशा मिलने की उम्मीद है। 

शादी समारोह में ये माननीय लोग रहे शामिल
इस मौके पर  शादी में शामिल होने वाले लोगों में मनोज घुमरिया समाजसेवी विधानसभा क्षेत्र खेतड़ी, मनीष यादव पूर्व अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय, विनोद जाखड़ पूर्व अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय,सीनियर आर ए एस सुभाष दानोदिया और चांदमल वर्मा, श्री रघुवीर सैनी मुख्य नियंत्रक जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूनमचंद विश्नोई , ट्रैफिक इंचार्ज जयपुर सोनचन्द लाड़ना, कपिल देव पुराना वास रोशन मुंडोतिया पूर्व अध्यक्ष नीमकाथाना कॉलेज, चंद्रकला नागौरी पूर्व अध्यक्ष सहरिया कॉलेज कालाडेरा चंद्रकला नागोरी, रिटायर्ड पीएमओ जनरल हॉस्पिटल अजीतगढ़ डॉक्टर ओपी वर्मा, रिटायर्ड सीबीओ बनवारी लाल वर्मा, मानव जन जागृति  संस्थान के अध्यक्ष सौदागर कांदेला, रणजीत महरानिया विवाह सम्मेलन नीमकाथाना,महेन्द्र कुमार खण्डेलवाल प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय बलाई समाज संस्था राजस्थान,महावीर प्रसाद जिंदल प्रदेश अध्यक्ष अंबेडकर अधिवक्ता महासंघ राजस्थान, मोहन लाल चौहान, जगदीश निंझर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Must Read: गहलोत कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल की चेतावनी, अगर एक दिन भी राहुल गांधी को भेजा जेल तो...

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :