मुझे परेशान करने के लिए: CM अशोक गहलोत बोले- ED को टिड्डी दल की तरह इस्तेमाल कर रही भाजपा, जहाँ हार सुनिश्चित, वहां जीतने वालों की फसल खराब करने भेज देते हैं

CM अशोक गहलोत बोले- ED को टिड्डी दल की तरह इस्तेमाल कर रही भाजपा, जहाँ हार सुनिश्चित, वहां जीतने वालों की फसल खराब करने भेज देते हैं
Ad

Highlights

सीएम गहलोत ने हमला बोलते कहा कि, ईडी का पूरे देश में आतंक है और यह आतंक लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। जो भी चुनावी राज्य हैं, वहां ईडी इसी तरह से कार्रवाई करती है।

जयपुर | राजस्थान में चल रहे चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की परेशानी बड़ा दी है। 

जहां एक और सीएम गहलोत प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार रिपीट होने का दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर, ईडी कांग्रेस नेताओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

गुरूवार को भी पेपर लीक प्रकरण में ईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के 12 स्थानों पर छापेमारी की है।

जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तुरंत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

सीएम गहलोत बोले- और कोई भी एजेंसी है तो उसे भी भेज दे, मैं डरने वाले नहीं

सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पास ईडी-इनकम टैक्स के अलावा और भी कोई एजेंसी है तो उसे राजस्थान भेज दे, मैं डरने वाला नहीं।

सीएम गहलोत ने हमला बोलते कहा कि, ईडी का पूरे देश में आतंक है और यह आतंक लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। जो भी चुनावी राज्य हैं, वहां ईडी इसी तरह से कार्रवाई करती है।

भाजपा का प्लान A, B, C, D सब फेल होने के बाद अब प्लान ‘E’ ही शेष रह गया है। इसीलिए ED को चुनावी टिड्डी दल की तरह इस्तेमाल करके जिस भी राज्य में भाजपा की हार सुनिश्चित हो वहां जीतने वाले दलों की फसल खराब करने की कोशिश करने भेज देते हैं।

घोषणा करते ही हो रही कार्रवाई

सीएम ने कहा कि बुधवार को ही हमने दो घोषणाएं की थी, जिसके बाद आज गोविंद डोटासरा  (Govind Singh Dotasra) और वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) पर कार्रवाई हो गई।

अब शुक्रवार को हम पांच और घोषणाएं करने जा रहे हैं, तो भाजपा बता दे कि अगली कार्रवाई किसके खिलाफ होगी।

बता दें कि, राजस्थान में पिछले साल हुए पेपर लीक मामले में ED लगातार एक्शन ले रही है।

जिसके चलते प्रदेश में ईडी की टीम कई बार छापेमारी कर चुकी है। गुरूवार को भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और निर्दलीय से कांग्रेस में शामिल हुए कांग्रेस प्रत्याशि ओम प्रकाश हुडला के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।
इसी के साथ सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ समन भेजा गया है। 

Must Read: बोलीं- मेरे भाग्य की लकीरों में सेंट्रल जेल लिखी थी, इसलिए 10 साल तक फेरे किए

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :